पटना: 13 जुलाई को राजधानी पटना में बीजेपी ने विधानसभा मार्च निकाला था. इस दौरान बीजेपी नेताओं पर डाकबंगला चौराहे पर लाठीचार्ज किया गया था. कई नेता घायल हुए थे. सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल (Janardan Singh Sigriwal) को चोट लगी थी. वो अस्पताल में भर्ती हुए थे. जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा था कि वह सांसद हैं और जानबूझकर लाठीचार्ज किया गया था. हत्या की साजिश रची जा रही थी. इस पूरे मामले में पटना के डीएम और एसपी को लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) ने तलब किया है.
इस मामले में बिहार बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने रविवार (20 अगस्त) को बयान जारी करते हुए कहा कि पटना में बीजेपी के कार्यकर्ताओं और सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर लाठीचार्ज किया गया था. सांसद बताने के बाद भी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को पुलिस ने बुरी तरह पीटा था. उन पर जानलेवा हमला किया गया था. यह दुखद था. इस संबंध में उन्होंने लोकसभा स्पीकर के यहां शिकायत की थी. 30 तारीख को पटना के डीएम और एसपी को तलब किया गया है. अब उनको जवाब देना पड़ेगा. कानून सबके लिए है चाहे वह डीएम हों, एसपी हों या सामान्य कोई व्यक्ति हो, यह सबके लिए है.
बिहार सरकार पर सिग्रीवाल ने किया हमला
इधर बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने भी कहा कि 30 तारीख को पटना के डीएम-एसपी को बुलाया गया है. ये लोग जाएं और अपना जवाब रखें. सिग्रीवाल ने बिहार सरकार पर हमला भी किया. कहा कि कोर्ट अपना काम करता है. इनके पक्ष में फैसला आता है तो कुछ नहीं कहते हैं और वही अगर खिलाफ में आता है तो कहते हैं कि बीजेपी और नरेंद्री मोदी ने करवा दिया है.
बता दें कि मार्च निकालने की वजह थी कि बीजेपी यह मांग कर रही थी कि शिक्षक बहाली की नई नियमावली को वापस लिया जाए, 10 लाख रोजगार के मुद्दे पर सरकार जवाब दे, तेजस्वी यादव का इस्तीफा लिया जाए या सीएम नीतीश कुमार उन्हें बर्खास्त करें. गांधी मैदान से मार्च शुरू हुआ था. पुलिस ने डाकबंगला पर रोका. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व में मार्च निकला था.
यह भी पढ़ें- Patna News: CM नीतीश बोल रहे कहां बढ़ रही घटना... पटना में BPSC अधिकारी की पत्नी से बीच सड़क पर छीन ली चेन