पटना की ‘धोखेबाज दुल्हन’, 7 वचन को 3 महीने में ही तोड़ा, हरकत ऐसी कि अब पति भी कर रहा अफसोस
युवती की शादी 29 मई 2021 को भोजपुर के बिरनपुर के संजीत कुमार के साथ हुई थी. परिजनों ने बिहटा थाने में मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
![पटना की ‘धोखेबाज दुल्हन’, 7 वचन को 3 महीने में ही तोड़ा, हरकत ऐसी कि अब पति भी कर रहा अफसोस patna bride broken 7 promises within 3 months abscond with boyfriend from bihta ann पटना की ‘धोखेबाज दुल्हन’, 7 वचन को 3 महीने में ही तोड़ा, हरकत ऐसी कि अब पति भी कर रहा अफसोस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/29/015a03b6595dda1acf692ce96b0540a9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: कहते हैं कि प्यार अंधा होता है. इसके लिए इंसान कोई भी कदम उठाने के लिए तैयार हो जाता है. चाहे वह किसी अपने से रिश्ता ही क्यों ना तोड़ना पड़े. घटना राजधानी पटना से बिहटा की है. बीते शुक्रवार की शाम एक युवती अपनी मां के साथ खरीदारी करने के लिए बिहटा बाजार आई थी. यहां अपनी मां को एक जगह बैठा कर उसे इंतजार करने के लिए बोल कर वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. अभी तीन महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी.
काफी देर के बाद युवती नहीं लौटी तो उसकी मां की परेशानियां बढ़ने लगीं. बेटी के अचानक गायब होने की बात को लेकर दुखी मन से वह घर पहुंची और परिवार वालों को इस बात की जानकारी दी. वहीं, घटना से अनजान पति ने मायके वालों को फोन कर कहा कि पत्नी की विदाई जल्द से जल्द कर दें. इसके बाद तो लड़की के परिजनों के हाथ-पांव फूलने लगे और आनन-फानन में परिजनों ने इस घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई है. परिजनों ने बिहटा थाने में मामला दर्ज कराया है. बताया है कि आरा के किशुनपुर के सिंटू कुमार ने बहलाकर उनकी बेटी को अपने साथ ले गया है.
शादी के बाद भी फोन पर प्रेमी से बात करती थी युवती
बताया जा रहा है कि युवती की शादी 29 मई 2021 को भोजपुर के बिरनपुर के संजीत कुमार के साथ हुई थी. युवती का काफी पहले से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. शादी के बाद भी लगातार युवती अपने प्रेमी से फोन पर बात करती थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं पति का कहना है कि कभी नहीं सोचा था कि मेरी जिंदगी ऐसे बर्बाद होगी.
मामले के अनुसंधानकर्ता एएसआई राजेश्वर पंडित ने बताया कि परिजनों ने युवती के गायब होने की प्राथमिकी दर्ज करवाई है. इसके बाद मामले की जांच कर रही है. फिलहाल दोनों की तलाश पुलिस कर रही है. दोनों को बरामद करने के बाद ही सच्चाई क्या है वह पता चल पाएगा. प्रथम दृष्टया प्रेम-प्रसंग का मामला लग रहा है.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)