पटना: राजधानी पटना में इन दिनों अपराधी बेखौफ हो गए हैं. पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के बैरिया बस स्टैंड में बुधवार (8 फरवरी 2023) की रात एक ट्रांसपोर्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. ट्रांसपोर्टर के एक कर्मी को भी गोली लगी है. उसका इलाज पटना के एनएमसीएच में हो रहा है. बुधवार की रात अपराधियों ने दो लोगों को गोली मारी थी जिसमें ट्रांसपोर्टर की मौके पर ही मौत हो गई थी. मृतक की पहचान कृपाशंकर सिंह के रूप में की गई है.
पूरी वारदात बैरिया बस स्टैंड के पटना-मसौढ़ी मोड़ के पास की है. ट्रांसपोर्टर कृपाशंकर सिंह हमेशा की तरह बुधवार की रात बैरिया बस स्टैंड गए थे. इसी दौरान कुछ कहासुनी हुई अपराधियों ने पटना-मसौढ़ी मोड़ के पास ट्रांसपोर्टर कृपाशंकर सिंह पर गोलियों की बौछार कर दी. मौके पर ही उनकी मौत हो गई. एक व्यक्ति घायल हो गया. बताया गया कि कृपाशंकर की 20 से ज्यादा बसें पटना से बिहारशरीफ और नवादा रूट पर चलती हैं. सतनाम बस सेवा सर्विस के नाम से सारी बसें चलती हैं.
रंगदारों की दहशत में जीते हैं बस मालिक
पटना बस स्टैंड में चलने वाले मंटू ट्रांसपोर्ट के मैनेजर ब्रजकिशोर शर्मा ने बताया कि फायरिंग की घटना आए दिन होती है. चार से पांच रंगदार हैं जो बस मालिक से रंगदारी मांगते हैं. जो नहीं देता है तो वे वर्चस्व कायम करने के लिए फायरिंग कर दहशत फैलाते हैं. रंगदारी नहीं देने पर घटना को अंजाम दिया जाता है. ब्रजकिशोर शर्मा ने कहा कि इसको लेकर पुलिस को कई बार सूचना दी गई है, लेकिन पुलिस आती है तो वे लोग भाग जाते हैं. ठोस कार्रवाई आज तक पुलिस ने नहीं की है. बस के मालिक और मैनेजर यहां दहशत में जीते हैं.
पुलिस ने माना वर्चस्व को लेकर हुई घटना
पटना सिटी एएसपी अमित रंजन ने बताया कि दो लोगों की गोली लगी थी. एक व्यक्ति की मौत हो गई है और एक घायल है. कहा कि बस स्टैंड में वर्चस्व को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. कृपाशंकर सिंह पर भी पहले से कई मामले दर्ज थे और वे जेल भी जा चुके थे. ट्रांसपोर्टर की हत्या में शामिल सभी अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Bihar Liquor Ban: बिहार में DM का ड्राइवर भी शराब पीकर चलाता है गाड़ी, तीन लोग नशे में पकड़े गए