पटना: बिहार की राजधानी पटना में बेल्ट्रॉन की परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया है. बेल्ट्रॉन भवन के बाहर सैकड़ों की तादाद में इकट्ठा हुए छात्र-छात्राओं ने हंगामा किया है. हालांकि प्रशासन ने अभ्यर्थियों को बलपूर्वक वहां से हटा दिया.
बता दें कि बेल्ट्रॉन के द्वारा डाटा एंट्री ऑपरेटर के पोस्ट के लिए एग्जाम हुआ था. एक साल पहले ही इसका रिजल्ट आया था और इसके बाद से सेलेक्ट किए गए अभ्यर्थी ज्वाइन करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. लेकिन अभी तक सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है.
अभ्यार्थियों को बलपूर्वक वहां से भगा दिया गया
सभी सेलेक्ट किए गए कैंडिडेट को कहा गया था कि 8 दिसंबर को ज्वाइन करने का मैसेज आएगा. लेकिन अभी तक कुछ भी जानकारी नहीं दी गई है. हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक ज्वाइनिंग की जानकारी नहीं दी जाती है तब तक वे लोग ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे. प्रशासन के द्वारा धरना प्रदर्शन कर रहे अभ्यार्थियों को बलपूर्वक वहां से भगा दिया गया.
यह भी पढ़ें-
तेज प्रताप यादव बोले- पहले PM मोदी लगवाएं कोरोना वैक्सीन, फिर हम लगवाएंगे