Patna News: पटना सेंट्रल रेंज के आईजी ने तीन थानेदारों को किया सस्पेंड, तीनों थानाध्यक्षों पर एक ही तरह का है मामला
लगातार शिकायत मिलने के बाद जांच की गई. जांच में तीनों थानों में भारी अनियमितता देखने को मिली. इसके बाद सेंट्रल रेंज के आईजी राकेश राठी ने सोमवार को यह कार्रवाई की है.
पटनाः सेंट्रल रेंज के आईजी राकेश राठी (IG Rakesh Rathi) ने सोमवार को पटना के तीन थानेदारों को सस्पेंड कर दिया. राजधानी पटना के गर्दनीबाग, एसके पुरी और दानापुर के थानाध्यक्षों पर यह कार्रवाई की गई है. एक साथ तीन थानेदारों पर यह गाज गिरी है. तीनों थानाध्यक्षों पर एक ही तरह का मामला है जिसको लेकर पटना सेंट्रल के पुलिस महानिरीक्षक ने यह कार्रवाई की है.
किस बात को लेकर हुई कार्रवाई?
दरअसल, लगातार शिकायत मिलने के बाद जांच की गई. जांच में तीनों थानों में भारी अनियमितता देखने को मिली. इसके बाद गर्दनीबाग थानाध्यक्ष अरुण कुमार और दानापुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा और एसके पुरी थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया गया. तीनों थानों के थानेदारों को लाइन हाजिर किया गया है. उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई है. विभागीय कार्रवाई भी होगी.
यह भी पढ़ें- Bihar Caste Census: नीतीश कुमार ने कर दिया इशारा, बिहार में होगी जातीय जनगणना, पढ़ें मुख्यमंत्री का यह बयान
ना हो रही थी गश्ती ना वारंट का निष्पादन
इस पूर मामले में बताया जाता है कि जब औचक निरीक्षण किया गया था तो यह बात सामने आई कि तीनों थानों में सही से गश्ती नहीं हो रही थी. इतना ही नहीं बल्कि वारंट का भी समय पर निष्पादन नहीं हो रहा था. तीनों थानों की स्टेशन डायरी भी अपटूडेट नहीं थी. वहीं, मद्य निषेध के मामलों में सूचना संकलन की कमी के साथ कार्रवाई की व्यवस्था लचर थी. इन चार बिंदुओं को देखते हुए तीनों थानाध्यक्षों पर यह गाज गिरी है.
बता दें कि लगातार पुलिस विभाग की ओर से औचक निरीक्षण के बाद कार्रवाई की जा रही है. अभी हाल ही में बिहार के डीजीपी ने भी रात में थाने का औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान पटना के गांधी मैदान थाना के प्रभारी को लापरवाही के मामले में सस्पेंड कर दिया था. एक बार फिर सेंट्रल रेंज के आईजी ने एक साथ तीन थानेदारों को सस्पेंड किया है.