देश का पहला बच्चों के कैंसर का अस्पताल पटना में होगा तैयार, CM नीतीश ने किया शिलान्यास
Child Cancer Hospital in Patna: अस्पताल के संस्थापक और महावीर मंदिर न्यास के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल ने जानकारी दी कि यह Hospital 100 बेड्स का होगा और बच्चों का इलाज पूरी तरह मुफ्त किया जाएगा.
Child Cancer Hospital in Bihar: बिहार की राजधानी पटना में देश का पहला कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए समर्पित अस्पताल बनकर तैयार हो रहा है. यह अस्पताल महावीर मंदिर न्यास के तहत फुलवारीशरीफ में महावीर कैंसर संस्थान और एम्स पटना के बीच स्थित है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार (12 दिसंबर) को इस अत्याधुनिक अस्पताल की आधारशिला रखी.
कैंसर अस्पताल की खासियत?
अस्पताल के संस्थापक और महावीर मंदिर न्यास के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल ने जानकारी दी कि यह अस्पताल 100 बेड्स का होगा और बच्चों का इलाज पूरी तरह निःशुल्क किया जाएगा. यह अपने प्रकार का देश का पहला ऐसा अस्पताल है, जो कैंसर पीड़ित बच्चों को समर्पित होगा.
प्रेरणा और इतिहास
आचार्य किशोर कुणाल ने बताया, ''नवंबर 2005 में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने बच्चों के लिए एक विशेष अस्पताल की कल्पना की थी. तब से महावीर कैंसर संस्थान में बच्चों के लिए वार्ड संचालित हो रहा है, लेकिन अब एक पूर्ण अस्पताल बनाने की दिशा में यह पहल की गई है.
अस्पताल का निर्माण और संचालन
पटना में बन रहे बच्चों के लिए पहले कैंसर अस्पताल की बिल्डिंग छह मंज़िला होगी, जिसे पूरा होने में दो साल लगने की संभावना है. हालांकि, अगले साल तक इलाज शुरू करने की कोशिश की जा रही है.
किशोर कुणाल ने कैंसर की समस्या पर जताई चिंता
आचार्य किशोर कुणाल ने कहा, ''बच्चों में कैंसर की समस्या तेजी से बढ़ रही है, जो बेहद चिंताजनक है. इस अस्पताल के माध्यम से उन परिवारों को राहत दी जाएगी, जो महंगे इलाज का खर्च उठाने में असमर्थ हैं.
सर्वधर्म समभाव का प्रतीक
महावीर कैंसर संस्थान की 26वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में सभी धर्मों के आचार्यों ने शिरकत की, जो सर्वधर्म समभाव की परंपरा को दर्शाता है.यह अस्पताल महावीर मंदिर न्यास की सेवा भावना का एक और उत्कृष्ट उदाहरण है, जो समाज के वंचित वर्गों के लिए समर्पित है. इसके उद्घाटन से न केवल बिहार बल्कि पूरे देश में कैंसर पीड़ित बच्चों के इलाज की उम्मीदें बढ़ेंगी.
ये भी पढ़ें: Bihar Jamin Survey: बिहार में खास महल की जमीन पर सरकार सख्त, जानिए किसे राहत और किसकी बढ़ेगी परेशानी