Patna Murder: पटना में गल्ला व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, बकाया रुपये लेने जा रहा था, रास्ते में भून दिया
Patna City News: गल्ला व्यवसायी मनीष कुमार बहादुरपुर थाना क्षेत्र के संदलपुर का रहने वाला था. गोली लगने के बाद पुलिस एनएमसीएच लेकर गई जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
पटना: राजधानी पटना जैसी जगह में अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं. दो दिन पहले (31 जुलाई) पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के कुर्जी इलाके में पार्षद पति नीलेश मुखिया सह बीजेपी नेता को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया था. इस केस में पुलिस अब तक किसी को गिरफ्तार भी नहीं कर पाई थी कि दूसरी घटना पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र में हो गई. मंगलवार (1 अगस्त) की रात करीब नौ बजे गल्ला व्यवसायी मनीष कुमार की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मामला खाजेकलां थाना इलाके के महाराजगंज घाट के पास का है.
बताया जाता है कि मनीष कुमार पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत संदलपुर का रहने वाला था. वह अपने घर से खाजेकलां थाना इलाके के महाराजगंज घाट के रास्ते बाइक से जा रहा था. घात लगाए अज्ञात बदमाश मनीष पर फायरिंग करने के बाद फरार हो गए. गोली लगने के बाद मनीष कुमार घायल होकर गिर गया. गोली के आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे. खाजेकलां थाना की पुलिस भी पहुंची. पुलिस ने मनीष को इलाज के लिए एनएमसीएच लेकर गई जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
भाई ने कहा- बकाया था पैसा, वही लेने गए थे
घटना की सूचना पुलिस ने परिजनों को दी जिसके बाद घर के लोग अस्पताल पहुंच गए. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. मृतक मनीष कुमार के छोटे भाई जीतू कुमार ने बताया कि बड़े भाई मनीष गल्ला कारोबारी थे. अनाज का व्यवसाय करते थे. खाजेकलां में उनका रुपया बाकी था. वे पैसे लेने के लिए गए थे. रुपये के लेनदेन में उनकी हत्या कर दी गई है.
खाजेकलां थानाध्यक्ष राहुल ठाकुर ने बताया कि व्यवसायी मनीष कुमार की हत्या अज्ञात अपराधियों द्वारा की गई है۔ परिजनों से पूछताछ की जा रही है. आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है. हत्या किसने की है और क्या वजह है हम लोग जांच के बाद खुलासा कर लेंगे.
रविवार को भी हुई थी हत्या
बता दें कि दो दिन पहले रविवार को भी खाजेकलां थाना क्षेत्र में ही खाजेकलां घाट पर अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे आलमगंज थाना क्षेत्र निवासी संतोष की शौच के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यह घटना दिनदहाड़े हुई थी और पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. ऐसे में दो दिन के अंदर दूसरी हत्या पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है.
यह भी पढ़ें- Muzaffarpur News: आशुतोष शाही हत्याकांड में CID की जांच शुरू, रीक्रिएट किया गया सीन, अब तक 4 लोगों की हुई मौत