Patna News: पटना के दो मंजिला मकान में लगी आग तो वफादार कुत्ते ने चुकाया कर्ज, ऐसे बचाई घर वालों की जान
Dog Story: पटना सिटी के गौरीचक थाना क्षेत्र की घटना है. बुधवार की रात घर में आग लगी. लोग सोए थे. घर में कुत्ता भी था जिसने आग लगने के बाद घर के सोए लोगों की जान बचा दी.
पटना: अक्सर आपने वफादार कुत्तों के बारे में सुना होगा. कई लोगों ने आपको कहानी भी सुनाई होगी. राजधानी पटना में एक कुत्ते ने अपने मालिक के साथ-साथ पूरे घर वालों की जान बचा दी है. इस पूरी घटना को जानकर आपको वफादार कुत्तों की कहानी याद आ जाएगी. मामला पटना सिटी के गौरीचक थाना क्षेत्र का है. हालांकि इस घटना में कुत्ते की जान नहीं बच पाई. इस घटना से परिवार के लोग भी दुखी हैं.
मरने से पहले कर गया अपना काम
बताया जाता है कि गौरीचक थाना इलाके के गौरीचक गांव में नागेश्वर राय का दो मंजिला मकान है. बुधवार की देर रात अचानक आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते पूरे मकान में आग फैल गई और धू-धू कर घर जलने लगा. इसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घर में सोए लोगों को शुरु में पता नहीं चला. इस अगलगी की घटना में पालतू कुत्ता भी जलकर मर गया. हालांकि इसके पहले उसने अपना काम कर दिया था.
लोग गहरी नींद में थे, कुत्ते ने मचाया शोर
इस घटना में कुत्ते की जान तो चली गई लेकिन उनसे गहरी नींद में सो रहे लोगों को शोर मचाकर जगा गया था. इस तरह उसने अपनी जान तो गंवा दी लेकिन मालिक और पूरे परिवार को बचा लिया है. घर के मालिक नागेश्वर राय ने घटना के बारे में पूरी जानकारी दी. वहीं दूसरी ओर लोगों का यह भी कहना है कि अगर कुत्ता नहीं होता तो शायद कुछ और हो जाता.
जल गए घर के सारे सामान
इधर, अगलगी की घटना से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. कुछ नकद के साथ सोने के जेवरात और कपड़े जले हैं. तीन बाइक भी जल गई है. फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब तक पहुंची तब तक घर जलकर राख हो चुका था. नागेश्वर राय ने बताया कि पालतू कुत्ते ने ही अपनी जान देकर पूरे परिवार को बचाया है. घटना से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.