(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Patna Murder: पटना में रिटायर्ड सरकारी कर्मी की हत्या, मॉर्निंग वॉक के दौरान बदमाशों ने गोलियों से किया छलनी
Patna City Murder: घटना पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी इलाके की है. मृतक की पहचान राजीव कुमार गुप्ता के रूप में की गई है. हत्या का कारण अभी पता नहीं चला है.
Patna City Murder News: राजधानी पटना में मंगलवार (08 अक्टूबर) की अल सुबह एक रिटायर्ड सरकारी कर्मी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी इलाके की है. मृतक की पहचान राजीव कुमार गुप्ता के रूप में की गई है. वह बजरंगपुरी इलाके के ही रहने वाले थे. सुबह 4:30 बजे के आसपास वह अपने घर से मॉर्निंग वॉक के लिए हर दिन की तरह आज भी निकले थे. मॉर्निंग वॉक के दौरान ही बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर दिया.
हत्या के लिए दो की संख्या में आए थे बदमाश
घटना के बारे में बताया जाता है कि सुबह करीब पांच बजे राजीव गुप्ता मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. इसी दौरान दो की संख्या में बदमाश उनके साथ-साथ पैदल ही मॉर्निंग वॉक करने लगे. कुछ दूर चलने के बाद उनके सिर में एक गोली मारी जिसके बाद वह गिर गए. घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. आनन-फानन में उन्हें नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
राजीव कुमार गुप्ता की उम्र 60 वर्ष से ऊपर है. वह सरकारी कर्मी थे और किसी अच्छे पद पर थे. हाल ही में सेवानिवृत्त हुए थे. यह भी बात सामने आई है कि उनकी पत्नी और बच्चे भी सरकारी नौकरी में हैं. हालांकि घटना के पीछे क्या कुछ वजह है इसके बारे में अभी पता नहीं चला है. परिजनों की ओर से अभी किसी पर आरोप नहीं लगाया गया है. पुलिस ने घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है.
एएसपी बोले- बहुत जल्द पकड़े जाएंगे अपराधी
घटना के संबंध में पटना सिटी एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि आलमगंज थाने को सुबह 5:30 बजे सूचना मिली कि बजरंगपुरी में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हम लोग घटनास्थल पर पहुंचे. परिवार वालों से भी बातचीत हो रही है. सभ्य परिवार है. हत्या का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है. परिवार वालों से पूछताछ करके हम लोग जानने के प्रयास में हैं. वैज्ञानिक अनुसंधान से हम लोग अभी से ही अपराधियों की गिरफ्तारी में लग चुके हैं. बहुत जल्द हम लोगों को सफलता मिल जाएगी और अपराधी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.
बता दें कि बिहार में लगातार आपराधिक घटनाओं को बदमाश अंजाम दे रहे हैं. इसके पहले भी पटना सिटी में बीते कुछ महीनों में सुबह-सुबह इस तरह की घटना हो चुकी है. अभी कुछ दिनों पहले ही मुंगेर में आरजेडी नेता को मॉर्निंग वॉक के दौरान ही बदमाशों ने गोली मारी थी. एक बार फिर राजधानी में सुबह-सुबह हत्या से हड़कंप मच गया है.
यह भी पढ़ें- झारखंड चुनाव में NDA के साथ लड़ने पर चिराग पासवान का बड़ा बयान, बता दिया पूरा प्लान