Patna City Fire: पटना सिटी के 3 गोदामों में भीषण आग, SDO बोलीं- आसपास के लोग खाली कर दें घर, हेल्पलाइन नंबर जारी
Patna City Fire in Godowns: पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र की घटना है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग के कर्मी जुटे हुए हैं. एक ही भवन में तीनों गोदाम चलता था.
![Patna City Fire: पटना सिटी के 3 गोदामों में भीषण आग, SDO बोलीं- आसपास के लोग खाली कर दें घर, हेल्पलाइन नंबर जारी Patna City Rani Talab Fire in 3 Godowns SDM Gunjan Singh Said People Should Vacate The House Helpline Number Issued ann Patna City Fire: पटना सिटी के 3 गोदामों में भीषण आग, SDO बोलीं- आसपास के लोग खाली कर दें घर, हेल्पलाइन नंबर जारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/18/51c3d4ac1158f7c14050f7c4c9a7d0ae1681790787923169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे के आसपास पटना सिटी के तीन गोदामों में भीषण आग लग गई. घटना चौक थाना क्षेत्र के गुरु गोविंद सिंह पथ की है. सूता गोदाम, बजरंग ट्रांसपोर्ट और विमला इंटरप्राइजेज का गोदाम आग की चपेट में आया है. एक ही भवन में तीनों गोदाम था. अचानक सुबह आग लगने से इलाके में अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों के अनुसार आग पहले सूता गोदाम में लगी जिसके बाद देखते-देखते बाकी गोदाम भी इसकी चपेट में आ गए. कुछ लोग मॉर्निंग वॉक पर भी निकले थे जिन्होंने आग की लपटों को देख इसकी जानकारी दी.
घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड के कर्मी मौके पर पहुंचे लेकिन आग विकराल रूप ले चुका था. कर्मियों के पहुंचने तक विमला इंटरप्राइजेज तक आग पहुंच चुकी थी. सूता और ट्रांसपोर्ट गोदाम में आग लगने के बाद आग की लपटों से विमला इंटरप्राइजेज भी जलने लगा. स्थानीय पड़ोसी संजू यादव ने बताया कि विमला इंटरप्राइजेज का राजू रिफाइंड तेल की पैकेजिंग करता है. राजू ने कुछ महीने पहले ही इसकी शुरुआत की थी.
बताया गया कि टैंकर से रिफाइंड तेल राजू मंगवाता था और गोदाम में पैकेजिंग की जाती थी. आज मंगलवार को भी लगभग एक दर्जन से ज्यादा टैंकर रिफाइंड गोदाम में मौजूद थे, लेकिन आग ने सब कुछ खत्म कर दिया. रिफाइंड तेल में आग लगने के बाद आग और ज्यादा बेकाबू हो गई.
मौके पर पहुंचीं दमकल की छह गाड़ियां
मौके पर पहुंचीं दमकल की छह गाड़ियों ने आग बुझाने का प्रयास किया. तीन घंटे बाद भी लगभग 60 फीसद आग पर काबू पाया गया है. खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का प्रयास जारी था. एक अनुमान के मुताबिक तीनों गोदामों को मिलाकर करीब एक करोड़ से ज्यादा का नुकसान बताया जा रहा है. आग किस कारण लगी है इसका पता नहीं चला है.
आग लगने से दीवारें कमजोर
पटना सिटी एसडीओ गुंजन सिंह ने कहा कि आग बुझाने का काम चल रहा है. जहां-जहां आग का धुआं जा रहा है या आग की लपटें जा रही हैं वहां के लोग अपने घरों को खाली कर दें. उन्होंने बाहर आ जाने का निर्देश दिया. कहा कि आग की वजह से दीवारें कमजोर हो गई हैं, इसलिए जमावड़ा नहीं लगाएं. हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. इस पर सूचना दी जा सकती है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)