पटना: पूरा बिहार कोरोना से त्राहिमाम कर रहा है. रोजाना लोगों की मौत हो रही है. इसी क्रम में पटना सिविल कोर्ट के फैमिली कोर्ट के प्रिंसिपल जज हरिश्चंद्र श्रीवास्तव की गुरुवार को कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई. 58 वर्षीय हरिश्चंद्र को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद कल पटना एम्स में भर्ती किया गया था, जहां आज उन्होंने आखिरी सांस ली. बता दें कि उन्हें इसी साल 25 मार्च को फैमिली कोर्ट ट्रांसफर किया गया था, इससे पहले वो पूर्णिया कोर्ट में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट और सेशन जज थे. साथ ही वे अनुसूचित जाति-जनजाति और पॉस्को एक्ट के भी स्पेशल जज थे.


मालूम हो कि बिहार में अब तक कोरोना के 68 हजार से भी अधिक मामले सामने आ चुके हैं. वहीं कोरोना की वजह से 350 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, 43 हजार से अधिक लोग कोरोना को मात देकर घर वापस लौट चुके हैं. गुरुवार को अलग-अलग जिलों से कोरोना वायरस के 3000 से अधिक मामले सामने आए हैं, जिसमें सिर्फ राजधानी पटना में 600 के करीब कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.


बिहार स्वास्थ्य विभाग के गुरुवार शाम चार बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 60,254 सैंपल्स की जांच की गई है. वहीं सूबे में 64.30 प्रतिशत रिकवरी रेट बताया गया है. अब तक 43,820 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. जबकि एक्टिव केसों की संख्या 23,939 है.