Patna College Fire: पटना कॉलेज में लगी भीषण आग, लाइब्रेरी की किताबें जलीं, मौके पर पहुंचीं दमकल की 4 गाड़ियां
Patna News: छठ पर्व पर सुबह अर्घ्य देकर वापस आने वाले कुछ लोगों ने घटना की सूचना दी थी. इसके बाद दमकल की गाड़ियां पहुंचीं. शॉर्ट सर्किट से अगलगी की आशंका जताई जा रही है.
पटना: अशोक राज पथ स्थित पटना कॉलेज (Patna College) के एडी ब्लॉक में (Patna College AD Block) में मंगलवार (28 मार्च) की सुबह भीषण आग लग गई. आग की तेज लपटों ने लाइब्रेरी के साथ-साथ बीबीए विभाग को भी अपनी चपेट में ले लिया. भीषण अगलगी देखकर कैंपस में थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई. बताया जा रहा है कि लाइब्रेरी की लगभग पूरी किताब जल गई है.
छठ पर्व पर सुबह अर्घ्य देकर वापस आने वाले कुछ लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी. इसके बाद दमकल की चार गाड़ी पहुंची. स्थानीय थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची. आग पर काफी मशक्कत के बाद थोड़ा काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. हालांकि अभी कंफर्म नहीं है. जांच के बाद पता चलेगा कि कैसे क्या हुआ है. अगलगी की इस घटना से कॉलेज को काफी नुकसान हुआ है.
कंप्यूटर और जरूरी कागजात जले
पटना कॉलेज कैंपस में स्थित वाणिज्य कॉलेज के मैनेजमेंट के प्रोफेसर डॉ. विनीत सिंह ने बताया कि पटना कॉलेज के एडी ब्लॉक में आग लगी है. इससे लाइब्रेरी की सभी किताबें, कंप्यूटर, कॉलेज के जरूरी कागजात सहित काफी सामान जलकर राख हो गए. घटना लगभग 6:30 बजे सुबह की बताई जा रही है. आग का कारण मुख्य रूप से शॉर्ट सर्किट ही है.
आज मंगलवार को पटना विमेंस कॉलेज में छात्राओं के 20 बीच डिग्री वितरण होना है. इसको लेकर पटना यूनिवर्सिटी के कई प्रोफेसर और क्लर्क की ड्यूटी यहीं लगी है. सुबह जब छठ व्रति अर्घ्य देकर लौट रहे थे तो देखा कि पटना कॉलेज के एडी ब्लॉक में आग लगी है. खबर लिखे जाने तक कोई पूरी तरह से आग नहीं बुझ सकी थी.
यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Baby: पिता बनने के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की आई पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?