पटना: राजधानी पटना में एक बार फिर छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है. सोमवार (18 सितंबर) को फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र से कॉलेज ऑफ कॉमर्स के लिए निकली छात्रा जब घर नहीं पहुंची और शाम को पिता के फोन पर पांच लाख की फिरौती मांगी गई तब इसका पता चला. घटना के बाद छात्रा के पिता ने फुलवारी शरीफ थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया है. हालांकि पुलिस इस मामले को प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देख रही है.


पुलिस ने एक टीम का गठन कर छापेमारी शुरू कर दी है. 18 वर्षीय छात्रा फुलवारी शरीफ के नया टोला की रहने वाली है. कॉलेज ऑफ कॉमर्स में पढ़ाई करती है. उसके पिता कपड़ा व्यवसायी हैं. मंगलवार को कॉलेज छोड़ने के बाद वो दुकान चले गए थे. शाम को छह बजे तक जब छात्रा घर नहीं आई तो परिजन परेशान होने लगे. इस बीच पिता के मोबाइल पर फोन आया. कहा गया कि आपकी बेटी मेरे कब्जे में है. उसे छोड़ने के एवज में पांच लाख देने होंगे. यह भी कहा कि पुलिस को सूचना देने पर बेटी को जान से मार देंगे.


लड़की के मोबाइल से ही किया गया था कॉल


इस मामले में फुलवारी शरीफ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिजीत कुमार ने कहा कि अपहरण के साथ-साथ प्रेम प्रसंग से भी इस मामले को जोड़कर हम लोग देख रहे हैं. छात्रा के मोबाइल से ही पिता के मोबाइल पर फोन कर फिरौती मांगी गई है. हम लोग सभी बिंदुओं पर काम कर रहे हैं. टीम बनाई गई है. टीम छापेमारी में लगी है. जल्द पुलिस छात्रा को खोज लेगी.


पहले भी सामने आ चुका है ऐसा मामला


बता दें कि एक अगस्त 2023 को पटना सिटी में भी इसी तरह की घटना सामने आई थी. मेहंदीगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली छात्रा कॉलेज के लिए निकली थी. उस वक्त छात्रा का ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें लड़की रो-रोकर फोन पर कह रही थी कि उसका अपहरण कर लिया गया है. इसके बाद परिजनों ने थाने में शिकायत की थी. पुलिस उस वक्त भी अपहरण के साथ-साथ प्रेम प्रसंग के एंगल से मामले को जोड़कर देख रही थी. लगभग 15 दिनों के बाद पुलिस को सफलता मिली. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा पाया गया था. छात्रा अपने प्रेमी के साथ गई थी और पंजाब से उसे बरामद किया गया था.


यह भी पढ़ें- Hajipur News: ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला हाजीपुर, लूटपाट करने पहुंचे थे बदमाश, भागने के दौरान दुकानदार को मारी गोली