पटना: राजधानी पटना से यह खबर सामने आई थी कि 18 सितंबर को कंकड़बाग स्थित कॉलेज ऑफ कॉमर्स की एक छात्रा का अपहरण हो गया है. लड़की फुलवारी शरीफ की रहने वाली थी. उसके घर वालों के मोबाइल पर फिरौती के लिए फोन आया था. पांच लाख रुपये की मांग की गई थी. इस मामले में लड़की के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया. गुरुवार (21 सितंबर) को इस पूरे कांड का पर्दाफाश हो गया. पता चला कि पैसों के लिए अपहरण की झूठी साजिश रची गई थी. लड़की ने ही प्रेमी के साथ मिलकर प्लान बनाया था.
इस पूरे मामले में फुलवारी शरीफ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिजीत कुमार ने बताया कि 18 तारीख की रात में हमलोगों को अपहरण की सूचना मिली थी. पांच लाख रुपये की फिरौती की बात कही गई थी. लड़की फुलवारी शरीफ की रहने वाली थी. थाने में केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी. लड़की के परिजनों से पूछताछ, सीसीटीवी और सीडीआर के आधार पर जांच की गई. इसमें पता चल गया कि लड़की का अपहरण नहीं हुआ है.
राजगीर से लड़की को किया गया बरामद
अभिजीत कुमार ने कहा कि लड़की ने एक लड़के के साथ मिलकर ये साजिश रची है. लड़के को वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में फुलवारी शरीफ से पकड़ा गया. इसके बाद लड़के की निशानदेही पर ही लड़की को राजगीर से बरामद किया गया. लड़का-लड़की दोनों एक-दूसरे को काफी दिनों से जानते हैं. लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बाहर रहकर पढ़ाई करना चाहती थी लड़की
पुलिस ने बताया कि इन दोनों के बीच चैटिंग भी होती थी. लड़की चाहती थी कि वह कोलकाता रहकर पढ़ाई करे, लेकिन परिवार वाले नहीं चाहते थे कि वो बाहर जाए. इसी के बाद लड़की ने लड़के के साथ मिलकर यह प्लान बनाया. लड़की का कहना था कि फिरौती के जो पांच लाख रुपये मिलेंगे उसमें से तीन लाख वो ले लेगी और दो लाख रुपये लड़के को लेना था. दो मोबाइल लड़के के पास से और दो लड़की के पास से मिला है.
यह भी पढ़ें- Watch: स्टेज पर लड़की... हाथ में शराब की बोतल, बिहार में पंचायत समिति सदस्य के पति का ये 'जलवा' देखिए