पटना: JEE और NEET की परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
बिहार में कांग्रेस के अलावा आरजेडी और एलजेपी भी कोरोना काल में केंद्र सरकार की ओर से जेईई और नीट की परीक्षा कराए जाने के विरोध में हैं.
पटना: कोरोना काल में केंद्र सरकार की ओर से जेईई और नीट की परीक्षा कराए जाने के विरोध में शुक्रवार को कांग्रेस ने देशव्यापी प्रदर्शन का आह्वान किया था. इसी क्रम में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर जेईई और नीट की परीक्षा रद्द करने को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान बिहार कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह धीरज ने कहा कि हमलोग परीक्षा विरोधी नहीं हैं.
उन्होंने कहा, " हमारी नेता सोनिया गांधी जी का स्पष्ट कहना है कि अभी सेमेस्टर के आधार पर डिग्री दे दी जाए और जिन्हें लगे कि हमें कम अंक मिला है तो उन्हें आगे परीक्षा देने की छूट हो. लेकिन अभी परीक्षा कराना मौत का तांडव है. एक तरफ हमलोग जो कर रहे हैं ये गलत है और दूसरी बात ये है कि एक होटल और एक रूम में 20 लड़कों को परीक्षा देना है. ये उनके जीवन के साथ खिलवाड़ हैं. ये परीक्षा नहीं ले रहे, ये तो प्राइवेट इंस्टीट्यूशन को पैसा आए, होस्टल खाली हो और उनका धंधा चले इसलिए ऐसा कर रहे हैं."