पटना: लोकसभा चुनाव को देखते हुए विपक्षी पार्टियों की ओर से मिशन 2024 की तैयारी शुरू है. पटना के मिलर हाई स्कूल में गुरुवार (02 नवंबर) को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की 'भाजपा हटाओ देश बचाओ' रैली होने जा रही है. बुधवार (01 नवंबर) को दिन से ही कार्यकर्ता और रैली में शामिल होने वाले लोग पहुंचने लगे थे. इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के साथ आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को भी बुलाया गया है. 2024 के चुनाव को देखते हुए लेफ्ट की इस रैली के माध्यम से इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) अपनी ताकत दिखा सकता है. 11 बजे से रैली होनी है.


कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को भी न्योता


मिलर स्कूल में होने वाली इस रैली को लेकर बुधवार की रात ही तैयारी पूरी कर ली गई. मिलर हाई स्कूल के अलावा चार अन्य स्थानों पर कार्यकर्ताओं के ठहरने की तैयारी कर दी गई थी. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह को भी न्योता दिया गया है. इस रैली को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा के साथ अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव अतुल कुमार अंजान भी संबोधित करेंगे. 


रैली में लाखों की संख्या में जुटेगी भीड़


जानकारी दी गई है कि इस रैली में लाखों की संख्या में भीड़ जुटेगी. सीपीआई के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने कहा कि यह रैली एतिहासिक होगी. पूरे बिहार से लाखों कार्यकर्ता इस रैली में शामिल होंगे. रैली को लेकर बुधवार से ही कार्यकर्ता और लोग मिलर हाई स्कूल के मैदान में पहुंचने लगे थे.


बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्र की जन विरोधी बीजेपी सरकार को सत्ता से हटाने के लिए रैली आयोजित की जा रही है. पहले यह रैली पटना के गांधी मैदान में होने वाली थी. इस बीच दो नवंबर को नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्त पत्र बांटे जाने का निर्णय लिया गया. इसके बाद सीपीआई की इस रैली का आयोजन स्थल बदलना पड़ा. अब गांधी मैदान की जगह ये मिलर हाई स्कूल के मैदान में हो रहा है. 


यह भी पढ़ें- Bihar Teacher Recruitment: शिक्षक बहाली में JDU-RJD के क्रेडिट लेने पर आई तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा