पटना: CPWD के ठेकेदार को अपराधियों ने मारी गोली, चेन छीनने का विरोध करना पड़ा महंगा
पुलिस के अनुसार पूरा मामला संदेहास्पद है और घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो रहा है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.
पटना: बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी आएदिन गोलीबारी, चोरी व लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला राजधानी के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पुनाईचक इलाके का है, जहां शनिवार को सीपीडब्ल्यूडी के ठेकेदार को अपराधियों ने गोली मार दी. सुबह साढ़े छह बजे मॉर्निंग वॉक कर लौटी महिला से चेन की लूट का विरोध करने पर बाइक सवार अपराधियों ने ठेकेदार को गोली मारी है.
बंदूक की नोक पर की लूट
घटना मृतक इंडिगो मैनेजर रूपेश सिंह के आवास के पीछे की है. घटना के बाद घायल ठेकेदार को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है. जानकरी अनुसार घायल ठेकेदार सुरेश है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को महिला ने बताया कि एक लड़का अचानक आया और उससे फ्लैट नंबर पूछने लगा.
बातचीत के दौरान उसने जेब में रखी पिस्टल निकाल ली और शोर ना मचाने की बात कह कर वो सोने की चेन छीनने का प्रयास करने लगा. हालांकि, जब उसने इसका विरोध किया, तो सुरेश भी अपने घर से बाहर निकला, जिसे अपराधी ने गोली मारकर घायल कर दिया. फिलहाल, शास्त्रीनगर थाने की पुलिस पूरे मामले को सीपीडब्ल्यूडी के विवाद को जोड़कर देख रही है.
पुलिस ने कही ये बात
पुलिस के अनुसार पूरा मामला संदेहास्पद है और घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो रहा है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. घायल ठेकेदार को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां वह खतरे से बाहर है.
यह भी पढ़ें -
JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पर बोले RJD नेता- CM नीतीश को अध्यक्ष बनाने की है तैयारी