पटनाः बिहार में अब सोना व्यापारियों के साथ अपराधी बड़े घर को भी निशाने पर लेने लगे हैं. बीते मंगलवार की शाम कदमकुआं थाना क्षेत्र के जगत नारायण रोड स्थित देव कुटीर के तीसरी मंजिल पर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. हालांकि लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पीड़ित व्यवसायी सुरेंद्र प्रसाद मित्तल की कदमकुआं इलाके में ही दाऊजी नाम से मिठाई की दुकान है. घटना के बाद परिवार वाले दहशत में हैं.
बताया जाता है कि मिठाई व्यापारी के घर मंगलवार की शाम डकैतों ने धावा बोल दिया. चार की संख्या में वे पहुंचे थे. परिवार के लोगों ने कहा कि पिस्तौल और चाकू के बल व्यवसायी की पत्नी सपना मित्तल और बेटे समर्थ मित्तल को बंधक बना लिया. पीड़ित परिवार के एक अनुमान के अनुसार सात से आठ लाख कैश और कुछ गहने की लूट हुई है.
यह भी पढ़ें- 73rd Republic Day: पटना के गांधी मैदान में आज 8 विभागों की निकलेगी झांकी, महावीर मंदिर समेत कई जगहों की सुरक्षा बढ़ी
पकड़ा गया एक बदमाश
घटना को अंजाम देने आए चार बदमाशों में से एक को कंपाउंड में खेल रहे किशोरों ने पकड़ लिया. उसकी कमर से एक बड़ा चाकू बरामद हुआ. लूट के दौरान अपराधियों के रिवॉल्वर से छह एमएम बोर की गोली भी गिर गई. पकड़े गए अपराधी के पास से चाकू के अलावा मोबाइल और कारतूस भी मिला है.
पीड़ित परिवार ने क्या कहा?
सुरेंद्र प्रसाद मित्तल के बेटे समर्थ ने कहा कि छोटा भाई सौरव मित्तल कुछ देर पहले ही घर से दुकान के लिए निकला था. बालकनी की तरफ वाला लोहे का गेट खुला था. लगभग सवा छह बजे लोहे के गेट के पास लोगों के आने की आहट हुई. गेट के पास जब मां पहुंची तो एक बदमाश ने कहा- भैया, घर पर हैं? वे कुछ कह पातीं कि डकैत धक्का देकर अंदर घुस गए. इसके बाद पिस्टल निकाल कर सबको बंधक बना लिया फिर घटना को अंजाम दिया. उसने कहा कि जैसे ही डकैतों ने दराज खोला, वहां उन्हें सात-आठ लाख रुपये दिखे. रुपयों को उन्होंने बैग में रख लिया. इसके बाद बाकी चीज भी समेट लिया. मां के गहने भी लिए.
घटना के संबंध में पटना के डीएसपी अशोक कुमार सिंह भी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे. आगे की कार्रवाई के लिए मामले की छानबीन की जा रही है. पकड़े गए एक बदमाश से पूछताछ के बाद अन्य फरार बदमाशों की गिरफ्तारी की जाएगी.