Patna News: 'अंधेरे कमरे में बंद हूं, और भी लड़कियां हैं...', पटना में छात्रा को दिनदहाड़े उठाया, फोन से मचा हड़कंप
Patna Kidnapping Case: छात्रा मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के मंसाराम अखाड़ा की रहने वाली है. परिजनों ने पुलिस से इस संबंध में शिकायत की है. मोबाइल लोकेशन भी निकाला गया लेकिन लड़की नहीं मिल सकी है.
![Patna News: 'अंधेरे कमरे में बंद हूं, और भी लड़कियां हैं...', पटना में छात्रा को दिनदहाड़े उठाया, फोन से मचा हड़कंप Patna Crime News BA Girl Student Kidnapped Gave information to the family members on Phone Call ann Patna News: 'अंधेरे कमरे में बंद हूं, और भी लड़कियां हैं...', पटना में छात्रा को दिनदहाड़े उठाया, फोन से मचा हड़कंप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/12/50e8f22678178ba35dbea97a6e6f1bd11689157496551774_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: मैं कहां हूं मुझे नहीं पता... अंधेरे कमरे में बंद हूं... और भी लड़कियां हैं. रोती हुई एक लड़की ने जब फोन पर अपने घर वालों को इस तरह की बातें कहीं तो हड़कंप मच गया. पूरा मामला पटना सिटी का है. मेहंदीगंज थाना अंतर्गत मंसाराम अखाड़ा की रहने वाली 19 वर्षीय छात्रा को दिनदहाड़े किसी ने उठा लिया. घटना सोमवार (31 जुलाई) की है. लड़की कॉलेज में एडमिशन के लिए निकली थी लेकिन घर नहीं लौटी. 40 घंटे से अधीक गुजर जाने के बाद भी उसका अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
बताया जा रहा है कि सोमवार को निकिता ने खुद अपने मोबाइल से फोन कर अपनी मां सुधा कुमारी को बताया कि अज्ञात लोगों ने उसका अपहरण कर लिया है. कमरे में बंद कर दिया गया है. छात्रा ने खुद को बचाने के लिए कहा. घटना से परेशान छात्रा की मां ने मेहंदीगंज थाने में 31 जुलाई को अपनी बेटी के लापता होने का मामला दर्ज कराया.
पुलिस को उपलब्ध कराई गई कॉल रिकॉर्डिंग
इस मामले को लेकर मेहंदीगंज थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें कॉल रिकॉर्डिंग मिला है. मोबाइल लोकेशन के आधार पर पटना जंक्शन के आसपास और वहां के कई होटलों में छापेमारी की गई लेकिन छात्रा का कोई सुराग नहीं मिला. जिस मोबाइल से निकिता के द्वारा उनके परिजनों से बातचीत हुई है उसका लोकेशन पटना जंक्शन के आसपास मिला है.
ओरिएंटल कॉलेज गई थी निकिता
परिजनों का कहना है कि निकिता सोमवार को बीए पार्ट वन में एडमिशन के लिए पश्चिम दरवाजा स्थित ओरिएंटल कॉलेज गई थी. इसी क्रम में अज्ञात लोगों ने उसका अपहरण कर लिया. फोन पर उसने कहा कि उसे कुछ याद नहीं है. वह बेहोश हो गई थी. उसे एक अंधेरे कमरे में बंद कर दिया गया है. उस कमरे में 5-6 लड़कियां और भी हैं. परिजनों ने बताया कि निकिता से सोमवार को सुबह 11:38 पर बात हुई थी. इसके बाद दोबारा 1:10 पर बात हुई थी. शाम में 4:38 पर बात हुई थी. इसके बाद निकिता का फोन स्विच ऑफ हो गया.
यह भी पढ़ें- Patna Murder: पटना में गल्ला व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, बकाया रुपये लेने जा रहा था, रास्ते में भून दिया
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)