Patna Crime News: पटना के नेउरा में मुखिया और पड़ोसी के बीच खूनी संघर्ष, महिला की मौत, 6 लोग अस्पताल में भर्ती
Patna News: नेउरा थाना क्षेत्र के बेचू टोला गांव की घटना है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटना के बाद से आरोपी मुखिया फरार है. पुलिस कैंप कर रही है.
पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा के नेउरा थाना क्षेत्र के बेचू टोला गांव में मंगलवार (25 अप्रैल) की रात दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. श्रीचंद पुर पंचायत के मुखिया राम अवधेश राय पर हत्या का आरोप है. पड़ोसी से नाली के विवाद में यह पूरी घटना हुई है. महिला के घर वालों ने कहा है कि मुखिया की पिटाई से देवंती देवी की मौत हुई है.
नाली विवाद में हुई मारपीट की घटना में दोनों पक्ष की तरफ से छह लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद नेउरा थाना की थाना प्रभारी श्याम प्रभा कुमारी दल बल के साथ बेचू टोला गांव पहुंचीं. आक्रोशित परिजनों को समझाकर वृद्ध महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेजा. गांव में घटना के बाद से तनाव को लेकर पुलिस की टीम कैंप कर रही है.
आरोपी मुखिया घटना के बाद फरार
वृद्ध महिला की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है. घटना के बाद से आरोपी मुखिया राम अवधेश राय फरार बताया जा रहा है. उसकी तलाश में पुलिस लगी हुई है. महिला के घायल पुत्र शिवदयाल राय ने बताया कि मंगलवार की देर रात मुखिया राम अवधेश राय घर पर अपने आदमियों के साथ आया.
शिवदयाल ने आगे कहा कि जब मुखिया आया तो घर पर सिर्फ वो और उसकी मां के अलावा तीन बहनें थीं. घर के लोग गांव के ही शादी में गए हुए थे. इसी दौरान श्रीचंद पुर पंचायत का मुखिया राम अवधेश राय अपने आदमी मनोज, गुड्डू और राजकुमार के साथ घर पर आकर नाली को लेकर विवाद करने लगा. मुखिया ने मां के ऊपर दो से तीन बार लाठी से वार कर दिया जिससे मौके पर ही मां की मौत हो गई. वह खुद भी और उसकी दो बहनें घायल हो गईं.
घटना की पुष्टि करते हुए नेउरा की थानाध्यक्ष श्याम प्रभा कुमारी ने बताया कि नाली के विवाद में मुखिया और पड़ोसी लालबाबू राय के बीच मारपीट हुई है. एक बुर्जुग महिला की मौत हुई है. मौत का आरोप मुखिया पर लगा है. फिलहाल मृतक के परिजनों की तरफ से आवेदन आने के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा. घटना में दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हैं. इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें- Munger Murder: मुंगेर में आर्मी के रिटायर्ड कैप्टन की गोली मारकर हत्या, विवाद के पीछे भाई ने बताई पूरी बात