Patna Crime News: बेटे की हत्या मामले में गवाही देने गए पिता की गोली मारकर हत्या, फायरिंग में एक पुत्र जख्मी
Crime in Bihar: अथमलगोला थाना क्षेत्र के करजान बड़हिया के पास ठंठा नदी पुल से कुछ दूर पहले अपराधियों ने बाप-बेटे को गोली मारी थी. दो साल पहले बेटे की निर्मम हत्या कर दी गई थी.

पटनाः बेटे की हत्या के मामले में गवाही देने गए पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं अपराधियों द्वारा फायरिंग में उसके एक पुत्र को भी गोली मारी गई जो जख्मी है और उसका इलाज चल रहा है. सोमवार को अथमलगोला थाना क्षेत्र के करजान बड़हिया के पास ठंठा नदी पुल से कुछ दूर पहले अपराधियों ने बाप-बेटे को गोली मारी थी. उनकी पहचान बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिरसी गांव निवासी लक्ष्मी नारायण सिंह (65) और उनके पुत्र धर्मेंद्र कुमार (30) के रूप में हुई है.
सोमवार को हुए इस हमले में पिता की मौत हो गई जबकि पुत्र का इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि दो साल पहले लक्ष्मी नारायण सिंह के बेटे की निर्मम हत्या कर दी गई थी. उसी मामले में कोर्ट में गवाही देने गए थे. लौटने के दौरान रास्ते में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. टाल क्षेत्र के सुनसान इलाके में बाइक से पीछा करते आए और बाप-बेटे पर फायरिंग कर दी.
यह भी पढ़ें- Bihar D.El.Ed Updates: डीएलएड में दाखिले के लिए होगी कंप्यूटर आधारित संयुक्त जांच प्रवेश परीक्षा, पढ़ें काम की खबर
बाढ़ कोर्ट में चल रहा था हत्या का मामला
जानकारी के अनुसार, दो साल पहले लक्ष्मी नारायण के बेटे धर्मवीर कुमार की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड का मामला बाढ़ कोर्ट में चल रहा था. सोमवार को लक्ष्मी नारायण गवाही के लिए अपने बेटे के साथ गए थे. वहां से लौटने के दौरान यह घटना हुई है. लक्ष्मी नारायण सिंह की गोली लगने से मौत हो गई. उनके बेटे के गर्दन को गोली छूकर निकल गई जिससे वह जख्मी हुआ है.
घटना के बाद परिवार वालों में मचा कोहराम
इधर, गोली मारकर हत्या करने की खबर मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पुलिस को मिली. मौके पर बाढ़ के एएसपी अरविंद प्रताप सिंह पहुंचे. इस कांड के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. परिजनों से भी शुरुआती पूछताछ की गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

