पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा में सुबह-सुबह बदमाशों ने एक आभूषण व्यवसायी को निशाना बनाया. बिहटा के कन्हौली बाजार स्थित एक ज्वेलरी शॉप से हथियार के बल पर बदमाश दो किलो सोना लूटकर फरार हो गए. साथ में दो लाख रुपये नकद भी ले गए हैं. लूटे गए सोने की कीमत एक करोड़ से भी अधिक बताई जा रही है. यह घटना सुबह के 9.30 से 10 बजे के आसपास की है.


बताया जाता है कि कन्हौली बाजार में गुप्ता ज्वेलर्स नाम से जितेंद्र गुप्ता की दुकान है. वह गुरुवार की सुबह 9.30 बजे से 10 बजे के बीच दुकान खोलने गए थे. इसी दौरान बाइक से दो बदमाश आए और पिस्टल सटा दी. बदमाश पहले से ही घटना को अंजाम देने की तैयारी में लगे थे. पिस्टल का भय दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया. पिस्टल के बल पर जितेंद्र गुप्ता से बदमाश थैला लूट कर फरार हो गए. व्यवसायी के अनुसार 2 किलो सोना और दो लाख रुपये की लूट हुई है.


लोगों ने टायर जलाकर किया प्रदर्शन


घटना के बाद लोग कन्हौली बाजार के अन्य व्यवसायी और लोग आक्रोशित हो गए. इसके बाद टायल जलाकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. लोगों ने बिहटा-नेउरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस भी पहुंची. क्षेत्र में नाकाबंदी की गई. बदमाशों द्वारा फायरिंग की भी बात कही जा रही है. 


घटना के बाद मौके पर पहुंचे सिटी एसपी राजेश कुमार ने कहा कि नाकाबंदी कर जाच की गई है. सफेद रंग की अपाची बाइक से दो बदमाश आए थे. व्यवसायी का कहना है कि रोज दुकान से सोना वो लेकर घर चले जाते थे. सुबह आते थे तो लेकर आते थे. दो किलो सोना बताया जा रहा है और दो लाख कैश. पुलिस जांच कर रही है.


बिहटा में लगातार हो रही है घटनाएं


बता दें कि बिहटा में इन दिनों लगातार घटनाएं हो रही हैं. कभी बालू को लेकर मारपीट और फायरिंग की खबरें आती हैं तो कभी जमीन विवाद का मामला सामने आता है. अभी 20 नवंबर की रात ही बिहटा थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में जमीन विवाद में गोलीबारी की गई थी. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर अपने गुर्गों के साथ हमला कर दिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी. बाद में पुलिस ने छापेमारी की तो कई कारतूस और नकद मिले थे. अब फिर सुबह-सुबह हुई लूट की इस घटना ने पुलिस के हर दावों की पोल खोल दी है.


यह भी पढ़ें- Bhagalpur News: ...और राम की हुई मुस्कान खातून, मुस्लिम युवती ने अपनाया सनातन धर्म, कहा- अपनी मर्जी से की शादी