पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा में सोमवार की रात बदमाशों ने एक दैनिक अखबार के पत्रकार रविशंकर को गोली मार दी. गोली मारने के बाद बाइक सवार बदमाश फरार हो गए. कहा जा रहा है कि बदमाशों ने करीब पांच राउंड गोलियां चलाईं जिसमें से एक गोली रविशंकर को लगी है. गोली लगने के बाद रविशंकर बेहोश होकर गिर गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने रविशंकर को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां इलाज चल रहा है. 


घटना के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं


बिहटा थाना क्षेत्र के अमहारा गांव निवासी और दैनिक अखबार के पत्रकार अपनी बाइक से बर्थडे पार्टी से घर लौट रहे थे. घर के पास पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने उन पर गोलीबारी की जिसमें से एक गोली रविशंकर के शरीर में जा लगी और वह बेहोश हो गए. गोली चलने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तब तक बदमाश फरार हो गए. घटना के पीछे क्या वजह है अभी स्पष्ट नहीं हो सका है.


यह भी पढ़ें- Hajipur Loot: हाजीपुर में 12 लाख रुपये की लूट, थाने से 100 मीटर की दूरी पर घटना, पुलिस को पता भी नहीं चला, गोली मारी


घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल


गांव में हुई इस तरह की घटना के बाद से पुलिस प्रशासन की गस्ती पर भी सवाल उठ रहे हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि अमहारा गांव निवासी दैनिक अखबार के संवाददाता रविशंकर को अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गई है. जांच में पता चला है कि रविशंकर को एक गोली लगी है. अपराधियों द्वारा और भी कई राउंड फायरिंग की गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. इधर, घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार के कैमूर में मां ने एक-एक कर अपने तीन बच्चों को कुएं में फेंका, बाद में खुद भी कूदी, सबकी मौत