Patna Bihta Murder: इश्क में खूनी खेल! पटना में प्रेमी-प्रेमिका की हत्या, लड़की के भाई ने ही दोनों को मार डाला
Patna Murder in Love Affair: प्रेमी-प्रेमिका बिहटा थाने के कुंजवा गांव के रहने वाले थे. मृतक युवक की पहचान अवनीश कुमार उर्फ रोशन और मृतका की पहचान प्रतिमा रानी के रूप में की गई है.
Patna Crime News: राजधानी पटना से बिहटा में एक प्रेमी-प्रेमिका की चाकू गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया है. प्रेमी-प्रेमिका बिहटा थाने के कुंजवा गांव के रहने वाले थे. गांव के ही एक खंडहरनुमा मकान से शुक्रवार (30 अगस्त) की सुबह दोनों की लाश मिली. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि युवक और युवती की उम्र 20-21 साल के आसपास होगी.
इस पूरे मामले की दानापुर एसडीपीओ-2 ने बताया कि बरामद शवों की पहचान कर ली गई है. दोनों कुंजवा गांव के रहने वाले थे. दोनों के बीच पूर्व से जान-पहचान थी. इसकी भनक दोनों के परिजनों को लग गई थी. मृतक युवक की पहचान अवनीश कुमार उर्फ रोशन और मृतका की पहचान प्रतिमा रानी के रूप में की गई है. घटना के बाद मृतकों के यहां कोहराम मच गया है.
हत्या के आरोप में लड़की का भाई गिरफ्तार
घटना के पीछे यह बात सामने आई है कि मृतका प्रतिमा रानी के भाई विशाल को इन दोनों के संबंध के बारे में पता चल गया था. इसके बाद उसने खुद यह खौफनाक कदम उठाया और दोनों की हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में आरोपित विशाल को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
उधर मृतक रोशन के मौसेरे भाई का कहना है कि संपत्ति के विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. रोशन घर का एकलौता लड़का था. पढ़ने में तेज था. उसने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. ऐसे में सोचा कि हत्या करके इसकी संपत्ति को कब्जा कर लिया जाए. उन्होंने कहा कि कल (गुरुवार) शाम के सात-आठ बजे उसे फोन करके बुलाया गया था. अब रात में हत्या की गई या सुबह में यह पता नहीं है. वहीं लड़की के चाचा ने प्रेम प्रसंग में हत्या की बात कही है. बताया जाता है कि दो साल पहले इस पूरे मामले में पंचायत भी हुई थी.
यह भी पढ़ें- Bihar News: कैमूर से लापता BPSC की शिक्षिका बरामद, सामने आया सच तो पुलिस ने पीट लिया माथा