पटना: राजधानी पटना में दुर्गा पूजा को लेकर भारी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की गई है. इस बीच पटना में एक वृद्ध और एक युवक की हत्या से सनसनी फैल गई है. घटना पटना के मनेर की है. रविवार की रात मनेर के अलग-अलग इलाके में दो लोगों को गोली मारकर बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया. वृद्ध की पहचान 62 वर्षीय अरविंद कुमार और युवक की पहचान मनीष कुमार के रूप में की गई है. दशहरा में साउंड बॉक्स से आवाज के कारण गोली की आवाज लोग नहीं सुन सके. देर रात मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.


पहली घटना मनेर थाना क्षेत्र के दोस्तनगर की है. रविवार की रात करीब 9:30 बजे मनीष कुमार नाम के युवक की हत्या कर दी गई. मनीष वाहन चलाया करता था. वह अपने घर के आगे खड़ा था. इसी बीच हथियारबंद अपराधियों ने मनीष को एक के बाद एक दो गोली मारी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. मनीष के पिता अवधेश राय ने बताया कि मनीष गाड़ी चालक था. इधर, पुलिस के अनुसार घटना को लेकर परिजनों ने कोई मामला दर्ज नहीं कराया है.


यह भी पढ़ें- Nitish Kumar Govt: बिहार की महागठबंधन सरकार के मंत्री सुधाकर सिंह ने दिया इस्तीफा, RJD कोटे से हुए थे कैबिनेट में शामिल


ताजपुर चौक पर वृद्ध को मारी गोली


दूसरी घटना मनेर थाना क्षेत्र के ताजपुर चौक की है. रविवार की रात करीब 12 बजे वृद्ध अरविंद कुमार (62 वर्ष) की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. ताजपुर चौक के निकट दुर्गा मंदिर से अरविंद कुमार अपने घर की ओर जा रहे थे. इसी बीच अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. गोली जांघ में लगी थी. गोली लगने के बाद अरविंद कुमार घटनास्थल गिर पड़े. स्थानीय लोगों के सहयोग से अरविंद कुमार को अस्पताल पहुंचाया गया. खून ज्यादा बह गया था. डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. देर रात तक पुलिस को परिजनों की ओर से आवेदन नहीं मिला था. हालांकि पुलिस अपने स्तर से अभी जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें- BPSC 67th Prelims Answer Key: बीपीएससी 67वीं प्री पुन: परीक्षा की आंसर-की आउट, इस वेबसाइट से करें चेक