Patna Crime News: पटना में होली के अगले दिन अबीर लगाने के विरोध पर चल गई गोली, मौके पर युवक की मौत
Murder in Patna: पटना के बाईपास थाना क्षेत्र के बाहरी धवलपुरा स्थित पंचित अखाड़ा की यह घटना है. एनएमसीएच ले जाने के बाद युवक को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.
![Patna Crime News: पटना में होली के अगले दिन अबीर लगाने के विरोध पर चल गई गोली, मौके पर युवक की मौत Patna Crime News: Murder On the Next day of Holi on protest against applying Color ann Patna Crime News: पटना में होली के अगले दिन अबीर लगाने के विरोध पर चल गई गोली, मौके पर युवक की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/10/92696a6f401ec6d1b127922f145a1b0b1678439408263169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: होली के अगले दिन गुरुवार की शाम पटना में अबीर-गुलाल लगाए जाने के विरोध में बात इतनी बढ़ गई कि गोली चल गई और एक युवक की जान चली गई. घटना बाईपास थाना क्षेत्र के बाहरी धवलपुरा स्थित पंचित अखाड़ा की है. होली के अगले दिन अबीर-गुलाल लगाया जा रहा था. सोनू नाम के एक व्यक्ति ने इसी अबीर-गुलाल के विरोध में फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में मंजय नाम के युवक के सिर में गोली लग गई. वह गंभीर से घायल हो गया. एनएमसीएच में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
अब समझिए पूरा मामला
मृतक मंजय के चाचा सुधीर कुमार ने बताया कि सभी लोग आसपास के ही हैं और पंचित अखाड़ा के पास हर दिन यहां पर लोग बैठते थे. उसी तरह गुरुवार की शाम भी सभी लोग इकट्ठा हुए थे और होली के बसिऔरा पर अबीर-गुलाल लगा रहे थे. सोनू ने विरोध किया और इसके बाद उसने फायरिंग कर दी जिससे मंजय को गोली लग गई.
मौके पर पहुंची पुलिस ने की पूछताछ
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन की. हत्या का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. सबका रो-रोकर बुरा हाल है.
बाईपास थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि कितनी गोली मारी गई है यह पोस्टमार्टम में पता चलेगा. लोगों ने कहा कि अखाड़ा में अबीर-गुलाल लगाने को लेकर विवाद हुआ है. इसी को लेकर युवक को गोली मारी गई है. सभी आसपास के लोग हैं. नाम अभी क्लियर नहीं है लेकिन पता चल जाएगा. जल्द गिरफ्तारी हो जाएगी.
यह भी पढ़ें- Manish Kashyap FIR: मनीष कश्यप ने ल्हासा मार्केट में की थी मारपीट, अब फिर गिरफ्तारी पर लटकी तलवार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)