पटना: गर्दनीबाग थाना क्षेत्र स्थित जजेज कॉलोनी में मंगलवार की देर रात करीब दो बजे कुछ चोर जेसकॉन रेजिडेंसी अपार्टमेंट में घुस गए. अपार्टमेंट में बंद पड़े पांच फ्लैट का ताला काटकर कमरे में घुसे और कीमती सामान को पार कर दिया. अलमारी और दीवान से जेवरात, नकद और जो भी कीमती सामान हाथ लगा उसे लेकर चले गए. वारदात के समय चोरों ने बगल के फ्लैटों में लगे दरवाजे पर भीतर से देखने वाले शीशे पर दस का नोट फाड़कर चिपका दिया और कई फ्लैट के दरवाजों को बाहर से बंद कर दिया ताकि कोई निकल न सके.


जब एक फ्लैट के मालिक एके उपाध्याय की बहन कीर्ति चोरी की सूचना पर गर्दनीबाग से पहुंची तो फ्लैट का नजारा देखकर होश उड़ गए. कमरे का सारा सामान बिखरा हुआ था और अलमारी का लॉक टूटा हुआ था. कीर्ति ने बताया कि उनका भाई अपनी बेटी को परीक्षा दिलाने कोटा गया है. उन्हें सूचना दे दी गई है. उनके आने के बाद पता चलेगा कि क्या-क्या चोरी हुई है. फिलहाल उन्होंने बताया कि मां के पुराने और नए लाखों के जेवरात फ्लैट में ही थे जो गायब है.


एग्जीक्यूकिव इंजीनियर के फ्लैट में चोरी


दूसरे फ्लैट में चोरी की घटना को लेकर मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि सतीश मिश्रा अपने पूरे परिवार के साथ दिल्ली गए हुए हैं. उनके फ्लैट का ताला काटकर चोरों ने अंदर प्रवेश किया और अलमारी तोड़कर कीमती जेवरात और नकद ले गए हैं. तीसरे फ्लैट में रहने वाले एग्जीक्यूटिव इंजीनियर प्रभात कुमार अपना फ्लैट बंद कर पटना से बाहर गए हैं. चोरों ने इनके फ्लैट का भी ताला काटा है और चोरी की है.


चौथे नंबर फ्लैट के मालिक राजा वर्मा फ्लैट बंद कर अपने गांव बक्सर ब्रह्मपुर गए थे. उन्होंने फोन पर बताया कि पटना लौटने के बाद ही चोरी के सामान का पता चल पाएगा. पांचवें फ्लैट के मालिक अभय कुमार ने कुछ दिन पहले फ्लैट खाली कर दिया था. यहां से चोरों को कुछ भी नहीं मिला. फ्लैट के मालिकों के आने के बाद चोरी की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. 


यह भी पढ़ें:- Nawada Murder: नवादा में युवक की पीट-पीटकर हत्या, धान के खेत में मिली लाश, शरीर पर पाए गए जख्म के निशान


अंधेरे की फायदा उठाकर अंदर घुसे चोर


वहीं जेसकॉन रेजिडेंसी अपार्टर्मेंट में रहने वालों लोगों ने बताया कि चोरों ने 50 लाख के ऊपर जेवरात और नकद की चोरी की है. रात में अपनी ड्यूटी पर तैनात गार्ड रमेश कुमार ने बताया कि देर रात करीब एक बजे लाइन कट गई और अंधेरा हो गया. चारों तरफ नजर दौड़ाने के बाद उसकी आंख लग गई. सुबह अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों का शोर सुना तब पता चला कि पांच फ्लैट में चोरी हो गई है. पुलिस छानबीन करते हुए गार्ड रमेश कुमार को पूछताछ के लिए थाने ले गई है. अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी में वारदात के समय का फुटेज पुलिस को उपलब्ध नहीं हो पाया है.


यह भी पढ़ें:-Bihar Politics: अभी तेजस्वी नहीं, लालू प्रसाद यादव ही रहेंगे RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष, 10 अक्टूबर को होगा खुला अधिवेशन