पटना: कदमकुआं थाना क्षेत्र के काजीपुर रोड नंबर दो में एक ढाई महीने की बच्ची का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. बच्ची गायब थी और परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कहीं उसका पता नहीं चला. बाद में बच्ची का शव घर के किचन में एक डालडा के डिब्बे में मिला. ढाई महीने की बच्ची के शव को देखकर ऐसा लग रहा था कि किसी ने गले में फंदा लगाकर मार दिया है. यह पूरा मामला बीते बुधवार (26 अप्रैल) की सुबह का है.


बताया जाता है कि बच्ची के पिता भरत कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं. भरत ने बताया कि सुबह में जब नींद खुली तो उनकी बच्ची बगल में नहीं दिखी. इधर उधर देखा लेकिन पता नहीं चला. सुबह 6.30 बजे से वे लोग काफी खोजे लेकिन पता नहीं चला तो दोपहर में करीब पुलिस को खबर दी. सूचना मिलने के बाद कदमकुआं थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया.


शव को डिब्बे में बंद कर लगाया ढक्कन


इस बीच पुलिस ने घर में ही खोजने के लिए कहा. घर के लोग बक्सा, पेटी, अलमारी, डिब्बा आदि तलाशने लगे. इसी बीच पुलिस ने किचन के भी एक-एक सामान को खंगालना शुरू कर दिया. इसी क्रम में किचन के ऊपर रखे गए 15 किलो के खाली पड़े डालडा के डिब्बे पर पुलिस की नजर गई. पुलिस ने उस डब्बे को उतार कर देखा तो उसके अंदर ढाई महीने की मासूम का शव था. हत्या के बाद उसके शव को डिब्बे में बंद कर ऊपर से ढक्कन लगा दिया गया था.


कदमकुआं थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की पूरी छानबीन की जा रही है. जो भी लोग इसमें दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई होगी. भरत कुमार कदमकुआं इलाके में ही अंडे की दुकान चलाते हैं. एक बेटा है जिसकी उम्र डेढ़ से दो साल के बीच है. हत्या का कारण या किसने की है यह सामने नहीं अभी नहीं आया है. परिजन के बयान पर थाने में शिकायत दर्ज हुई है.


यह भी पढ़ें- Exclusive: आनंद मोहन की थी 'जश्न' की तैयारी! प्लान पर किसने फेरा पानी? पटना से गया था JDU के बड़े नेता का फोन