पटना: राजधानी पटना में एक बार फिर ठांय-ठांय हुई है. मंगलवार (31 अक्टूबर) की रात एक ही थाना क्षेत्र में एक किलोमीटर के दायरे में दो-दो हत्याओं की घटना से सनसनी फैल गई है. एक घंटे के भीतर ये दोनों हत्याएं हुई हैं जबकि गोली लगने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उनका इलाज एनएमसीएच और पीएमसीएच में हो रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
पूरा मामला पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र का है. पहली घटना आलमगंज थाना के पटनदेवी कॉलोनी के पास हरि बाबू की गली की है. रात के करीब 11:30 बजे दो पक्षों में फायरिंग शुरू हो गई. गोली लगने से दो युवक अमन कुमार और अतुल कुमार घायल हो गए. अमन को एनएमसीएच तो वहीं अतुल की स्थिति को गंभीर देखते हुए पीएमसीएच भेजा गया. दोनों ओर से हुई गोलीबारी में एक 70 वर्षीय शिवनाथ मिस्त्री की गोली लगने से मौके पर मौत हो गई.
आईजीएस क्वार्टर के पास युवक की हुई हत्या
दूसरी घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के जल्ला रोड स्थित आईजीएस क्वार्टर के पास की है. एक युवक को गोली मारकर हत्या करने के बाद बदमाश फरार हो गए. युवक की उम्र 25 साल के करीब होगी. पुलिस को इसकी सूचना रात के करीब 12:30 बजे मिली. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया है.
शराब के अवैध कारोबार से जुड़े हैं दोनों पक्ष
आलमगंज थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि पटन देवी कॉलोनी के पास हरी बाबू की गली में दो पक्षों में गोलीबारी हुई है. दोनों पक्ष शराब के अवैध कारोबार जुड़े हुए हैं. एरिया विवाद में फायरिंग हुई है. इन गुटों में से दो युवक गोली लगने से घायल हुए हैं. इस घटना में शिवनाथ मिस्त्री की मौत हुई है जो इन गुटों से संबंध नहीं रखता है.
दूसरी घटना के बारे में थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्ला रोड में एक युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. शव की पहचान अभी नहीं हुई है. कुछ लोगों का कहना है कि युवक का नाम सूरज कुमार है जो आलमगंज थाना क्षेत्र में किराए पर रहता था. इसका आपराधिक इतिहास रहा था. दो बार जेल भी जा चुका था, लेकिन मृतक के पास से कोई पहचान नहीं मिली है. कोई परिजन भी नहीं आया है.
यह भी पढ़ें- Banka Murder: बांका में युवक की गोली मारकर हत्या, बाइक पर पीछे बैठी थी एक लड़की, उसे साथ लेकर फरार हुए बदमाश