Patna News: दीघा गोलंबर किधर है? पटना में महिला सिपाही से पूछकर मारी गोली, मरीन ड्राइव पर बना रही थी रील्स
Patna Woman Constable Shot: महिला सिपाही को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. महिला सिपाही पम्मी खातून ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि किसी ने मुझे गोली मरवाई है.
पटना: पुलिस लाइन में तैनात एक महिला कांस्टेबल को अज्ञात बदमाशों ने बुधवार (20 दिसंबर) की रात गोली मार दी. महिला सिपाही के हाथ में गोली लगी है. घायल महिला सिपाही को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है जहां वह खतरे से खाली है. महिला सिपाही का नाम पम्मी खातून है. वह पटना के मरीन ड्राइव (गंगा पथ) पर रात में अपनी एक महिला दारोगा मित्र के साथ रील्स बना रही थी. इसी दौरान की घटना है.
महिला सिपाही पम्मी खातून ने कहा कि बदमाशों की लूटपाट करने की नीयत नहीं थी. मेरी दोस्त कुछ दूरी पर थी. उसको कुछ नहीं हुआ. ऐसा लग रहा है कि किसी ने मुझे गोली मरवाई है. पम्मी खातून ने कहा कि हमसे पूछ कि दीघा गोलंबर किधर है. पूछने के कुछ देर बाद इंतजार किया और फिर गोली मार दी.
महिला दारोगा के साथ गई थी पम्मी
यह घटना रात के 10 बजे के आसपास की बताई जा रही है. पटना पुलिस लाइन में तैनात महिला सिपाही पम्मी कुमारी और पूर्णिया में पोस्टेड सब इंस्पेक्टर शबाना आजमी ये दोनों मरीन ड्राइव गई थीं. इसी दौरान ये दोनों वीडियो आदि बनाने लगीं. वीडियो बनाने के समय कौन आया और क्यों गोली मारी यह पता नहीं चल पाया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि पटना के मरीन ड्राइव पर आए दिन कोई ना कोई घटना होती रहती है. मरीन ड्राइव पर देर रात तक नशेड़ियों का जमावड़ा भी लगा रहता है. कई युवक युवतियां रील्स बनाने के लिए पहुंचते हैं. पुलिस कार्रवाई करती है लेकिन यह पूर्ण रूप से इस पर काबू नहीं किया जा सका है.
बताया जाता है कि पम्मी खातून की दोस्त शबाना आजमी 2018 बैच की कांस्टेबल थीं. अब वह सब इंस्पेक्टर हो गई हैं. पूर्णिया में तैनात हैं. घटना की सूचना मिलते ही पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने पम्मी को पीएमसीएच में भर्ती कराया. डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया है कि महिला कांस्टेबल पम्मी खातून के हाथ में मरीन ड्राइव पर गोली लगी है. हालांकि अभी कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- Nawada Road Accident: नवादा में दो स्कॉर्पियो के बीच टक्कर, बर्थडे पार्टी से लौट रहे 3 दोस्तों की मौत, 2 गंभीर