जहानाबाद: राजधानी पटना जिले के धनरुआ थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध मिनी गन फैक्ट्री (Gun Factory)  का पुलिस ने उद्भेदन किया है. इस मामले में पुलिस (Patna Police) ने भारी मात्रा में अवैध देसी अर्द्ध निर्मित हथियार और कई उपकरणों के साथ इस धंधे में लिप्त तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है. मौके से अर्धनिर्मित पांच कट्टा, अर्धनिर्मित पांच बैरल और पांच 315 बोर का जिन्दा कारतूस सहित कई उपकरण जब्त की गई है.


पुलिस को मिली थी सूचना


पटना और नालंदा जिला के सीमा पर स्थित ननौरी गांव अवैध देसी शराब की आड़ में मिनी गन फैक्ट्री संचालित होने की जानकारी धनरूआ पुलिस मिली थी. इस सूचना को पुलिस ने पटना एसएसपी को दी. इसके बाद मसौढ़ी के एएसपी शुभम आर्य के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसमें धनरुआ थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार , कादिरगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार और भगवानगंज थानाध्यक्ष मो. जावेद अहमद खान को शामिल किया गया.


सादे लिबास में पहुंची थी पुलिस


दो जवान सादे लिबास में तीन दिन पहले ग्राहक बनकर धंधेबाज के पास पहुंचे. इस दौरान धंधेबाजों से देसी पिस्तौल खरीदने की बात की. दो हजार हजार रूपये में एक कट्टा देने का सौदा तय हुआ और धंधेबाजों ने डिलेवरी के लिए दो से तीन दिनों का वक्त मांगा. पुलिस के जवानों ने इस दौरान आसपास के पूरे इलाके की जानकारी जुटा ली. धनरुआ थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार सादे लिवास में हथियार खरीदने पहुंचे. बदमाश जैसे ही हथियार दिखाने लगे पुलिस ने पूरे एरिया को हर तरफ से घेर लिया. पुलिस ने इस धंधे में लिप्त तीन बदमाशों को खदेड़ कर पकड़ लिया जबकि दो अन्य धंधेबाज बदमाश फरार हो गए.


अन्य बदमाशों की जल्द होगी गिरफ्तारी- एएसपी


एएसपी शुभम आर्य ने बताया कि पुलिस छापेमारी में मौके से अर्धनिर्मित पांच कट्टा, अर्धनिर्मित पांच बैरल, पांच 315 बोर का जिन्दा कारतूस, लेथ मशीन समेत हथियार बनाने के कई उपकरण बरामद किये गए हैं. मिनी गन फैक्ट्री संचालित करने वाले धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है.पुलिस अभी इस मामले में छानबीन कर रही है. अन्य आरोपियों की भी जल्द गिफ्तारी कर ली जाएगी. वहीं, गिरफ्तार धंधेबाजों में नालंदा जिले के चिकसौरा थाना के बैरीगंज गांव निवासी विजय बिंद और उसका बेटा धनंजय कुमार साथ ही चिकसौरा थाना के सदरपुर गांव का बखोरी बिंद शामिल है.


ये भी पढे़ं: Caste Based Census: जाति आधारित जनगणना के फैसले के खिलाफ याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, कहा- हाई कोर्ट जाएं