पटना: राजाधानी पटना के सबसे वीवीआईपी इलाके में बदमाशों ने एक घटना को अंजाम दिया है. मुख्यमंत्री आवास (CM House) और  राज्यपाल भवन (Bihar Governor House) से महज 50 मीटर की दूरी पर एक सरकारी कर्मी से मोबाइल लूटकर बदमाश फरार हो गए. बदमाश इस घटना को अंजाम देने के बाद मुख्यमंत्री आवास के मुख्य दरवाजे के सामने से फरार हो गए. यह घटना 23 जनवरी की है. वहीं, इस घटना के बाद पीड़ित कर्मी ने इलाके के पुलिसकर्मी को घटना की जानकार दी तो पुलिसकर्मी ने कहा कि बदमाश तो फरार हो गए, आप सचिवालय थाने में शिकायत कीजिए. 


बाइक सवार बदमाशों दिया घटना को अंजाम


मिली जानकारी के अनुसार कृषि विभाग के मुख्य कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी अरविंद सिंह अपने ऑफिशियल काम से पैदल जा रहे थे. मुख्यमंत्री आवास के मुख्य दरवाजे से महत्व चार कदम आगे बढ़े थे और अपने मोबाइल से चलते-चलते किसी से बात भी कर रहे थे. इस दौरान एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने मुख्यमंत्री के मुख्य दरवाजे की ओर से पहुंचे और सरकारी कर्मचारी के हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गए. 


अभी तक नहीं हुई कोई कार्रवाई


इस घटना के बाद पीड़ित कर्मचारी ने सचिवालय थाने में इस घटना की पूरी लिखित जानकारी दी. वहीं, अरविंद कुमार ने बताया कि हद तो तब हो गई जब आवेदन दिए तो थानाध्यक्ष ने कहा कि आप आवेदन में सनहा लिख कर दीजिए लेकिन सनहा नहीं लिखकर घटना ही लिखे जाने की बात पर मैं अड़ा रहा. इसके बाद सचिवालय थाना में इस मामलों को लेकर एफआईआर दर्ज की गई. हालांकि अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. बता दें कि जिस जगह यह घटना हुई है उस जगह पर मुख्यमंत्री और राज्यपाल भवन की सुरक्षा को लेकर काफी संख्या में हमेशा सुरक्षाकर्मी मौजूद रहते हैं .पुलिस की गश्ती टीम 24 घंटे वहां मौजूद रहती है. इसके बाद भी बदमाश उस क्षेत्र में सक्रिय हैं.


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: ‘नरेंद्र मोदी कहां चाय बेचते थे’, ललन सिंह का मंच से कटाक्ष, कहा- पीएम झूठे हैं, BBC की डॉक्यूमेंट्री से क्यों डर रहे?