पटना: बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने जिम ट्रेनर को गोलियों से भून दिया. घटना कदमकुआं थाना इलाके की है, जहां बदमाशों ने जिम में ट्रेनिंग देने वाले युवक विक्रम सिंह राजपूत को गोली मार दी. लोहानीपुर स्थित ज्ञान गंगा के पास बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.
घर से जिम जा रहा था युवक
बताया जा रहा है कि युवक घर से जिम जा रहा था. उसी दौरान बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की है, जिसमें युवक को 4 गोलियां लगी. गोली लगने के बाद खीन से लथपथ वो खुद स्कूटी चलाकर पीएमसीच पहुंचा, जहां उसे गंभीर हालत में भर्ती किया गया है. इधर, घटना की घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी अम्बरीश राहुल, एएसपी टाउन रंजन कुमार और कदमकुआं थाना अध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए.
लगाए जा रहे कई तरह के कयास
सूत्रों की मानें तो पूरा मामला पति, पत्नी और वो का है. मामले में पीएमसीएच में कार्यरत डॉक्टर और उनकी पत्नी का नाम सामने आ रहा. डॉक्टर की पत्नी और घायल जिम ट्रेनर के बीच संबंधों को लेकर कहानी सामने आई है. डॉक्टर जेडीयू से जुड़ा हुआ था. हालांकि, घटना के बाद जेडीयू ने उन्हें पदमुक्त कर दिया. फिलहाल, डॉक्टर दंपति हिरासत में हैं. जिम ट्रेनर को गोली मारने के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है, जिसमें डॉक्टर और उसकी पत्नी को आरोपित किया गया है.
पटना एसएसपी ने की पुष्टि
वहीं, अज्ञात लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है. जिम ट्रेनर के बयान पर कदमकुआं थाने में केस दर्ज हुआ है. पटना एसएसपी उपेन्द्र शर्मा ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि अभी मामले की छानबीन चल रही है. बहरहाल पैसे के लेन देन को लेकर या फिर पति, पत्नी और वो के चक्कर में जिम ट्रेनर पर जानलेवा हमला हुआ ये राज बना हुआ है.
यह भी पढ़ें -
Bihar Crime: आपसी विवाद में घर के बाहर बैठे दो शख्स की गोली मारकर हत्या, एक अन्य घायल