Patna News: बिहार के मुख्य सचिव के साथ हुआ साइबर फ्रॉड, EOU में शिकायत के बाद 2 घंटे में पकड़ा गया जालसाज
Cyber Fraud with Amir Subhani: आमिर सुबहानी के खाते से पैसे की निकासी कर धोखाधड़ी की गई है. घटना रविवार की है. फिलहाल गिरफ्तार जालसाज से पूछताछ हो रही है.
पटना: साइबर अपराधियों से आम लोग ही नहीं बल्कि अधिकारी भी परेशान हैं. खबर राजधानी पटना से है जहां साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) ने बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी (Amir Subhani) के खाते से पैसे निकासी कर धोखाधड़ी की है. इसकी भनक जैसे ही आमिर सुबहानी को लगी तो उन्होंने तुरंत एक्शन लिया और इसकी सूचना ईओयू (Economic Offence Unit Patna) को दी और दो घंटे के अंदर उस जालसाज को टीम ने पकड़ लिया. यह पूरी घटना रविवार की है.
जालसाज नहीं निकाल सका है पैसा
घटना के संबंध में सूत्रों की मानें तो रविवार को जब आमिर सुबहानी के खाते से पैसे की निकासी के बारे में उन्हें पता चला कि खाते से 90000 रुपये की धोखाधड़ी की जा रही है तो वे तुरंत सतर्क हो गए. इसके बाद उन्होंने ईओयू को इसके बारे में बताया. हालांकि जालसाज पैसे की निकासी नहीं कर सका है. 90000 रुपये को बैंक खाते में ब्लॉक कर दिया गया है. वहीं आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ईओयू ने मामले में दर्ज की प्राथमिकी
इधर, मामले में ईओयू की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. गिरफ्तार साइबर फ्रॉड का आपराधिक इतिहास क्या है, कितने दिनों से वह इस तरह का काम कर रहा है ऐसे तमाम सवालों को लेकर ईओयू की टीम गिरफ्तार किए गए जालसाज से पूछताछ कर रही है. हालांकि इसको लेकर ईओयू ने अभी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. पूछताछ में अहम खुलासे हो सकते हैं.
बता दें कि आम दिनों में तो साइबर फ्रॉड गैंग तो धोखाधड़ी करते ही हैं. पर्व-त्योहार के समय साइबर फ्रॉड की इस तरह की घटनाएं बढ़ जाती हैं. लगातार ईओयू की ओर से कार्रवाई के बाद भी साइबर फ्रॉड के मामले नहीं रुक रहे हैं. आए दिन लोग साइबर फ्रॉड के शिकार हो रहे हैं. एबीपी न्यूज अपील करता है कि आप जागरूक रहे हैं और साइबर फ्रॉड जैसी घटनाओं से बचें.
यह भी पढ़ें- Watch: छपरा में स्टेज पर प्रवचन देते-देते अचानक गिर पड़े प्रोफेसर, हो गई मौत, देखें वीडियो