पटना: फतुहा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में मंगलवार (12 मार्च) की शाम एक-एक कर दो सिलेंडर फटने से 10 से 11 लोग घायल हो गए. शादी वाले घर में सिलेंडर फटने के बाद हड़कंप मच गया. घर में दुल्हन आ चुकी थी. लोगों के चेहरे पर खुशियां थीं. खाना बनाने के दौरान ही अचानक सिलेंडर में विस्फोट हो गया.


घायलों को एनएमसीएच में कराया गया भर्ती


घायलों में बच्चों की संख्या छह से सात है. वहीं कुछ महिलाएं और पुरुष भी घायल हुए हैं. घायल सभी बच्चों की उम्र पांच से बारह साल के बीच है. घायलों में अखिलेश महतो और सोनू कुमार गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में करकटनुमा छत भी क्षतिग्रस्त हुआ है. मंगलवार को चौठारी की रस्म अदा की जा रही थी.


इस मौके पर घर में कई रिश्तेदार भी थे. यह घटना नवल महतो के घर हुई है. स्थानीय लोगों को मुताबिक घटना करीब 7:30 और 8:00 बजे के बीच की है. लगभग 300 लोगों का खाना बन रहा था. गांव के लोग ही खाना बना रहे थे. इसी दौरान गैस सिलेंडर खुला रह गया था और फिर एक-एक कर दो सिलेंडर में आग लग गई.


नहीं दी गई पुलिस और दमकल विभाग को सूचना


घर के मालिक नवल महतो ने बताया कि घटनास्थल पर बच्चे ज्यादा थे. बच्चे ज्यादा घायल हुए हैं. वहीं इस संबंध में फतुहा थानाध्यक्ष रूपम कुमार अंबुज ने बताया कि हमें सिलेंडर फटने की सूचना मिली है, लेकिन घर के लोगों ने इसके बारे में नहीं बताया था. इस मामले में लिखित रूप से भी कोई आवेदन नहीं दिया गया है. इस कारण फतुहा थाने में तैनात दमकल की टीम वहां नहीं गई. वे लोग अपने स्तर से सीधे एनएमसीएच चले गए.


यह भी पढ़ें- Patna Firing: फायरिंग से थर्रा उठा पटना, 3 युवकों को बदमाशों ने मारी गोली, पुनाईचक में मचा हड़कंप