Patna News: राजधानी पटना में निर्माणाधीन एमएलसी आवास में शुक्रवार (15 मार्च) की सुबह एक युवक की लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गई. युवक के दोनों हाथों को बांधकर उसके शव को बाउंड्री वॉल से लटका दिया गया था. शव की पहचान नहीं हो सकी है. आर ब्लॉक के पास निर्माणाधीन एमएलसी फ्लैट के 20 नंबर क्वार्टर के बाहर शव लटका हुआ था.


घटना की सूचना मिलने के बाद सचिवालय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. सचिवालय डीएसपी सुशील कुमार भी पहुंचे. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कहीं और हत्या की गई होगी और युवक के शव को लाकर यहां टांग दिया गया होगा. हालांकि पुलिस की जांच के बाद घटना का पता चल पाएगा और युवक की भी पहचान हो पाएगी. हाईप्रोफाइल इलाके में हुई इस तरह की घटना के बाद हड़कंप मच गया है.






ठेकेदार को भी खोज रही है पुलिस


इस मामले में सचिवालय थाना की पुलिस का कहना है कि सूचना मिली थी एक आदमी का शव पड़ा हुआ है. इसके बाद हम लोगों ने आकर देखा. ये अर्धनिर्मित भवन है. ठेकेदार को खोजा जा रहा है कि वह कहां है. हम लोग जांच कर रहे हैं कि किसने यह काम किया है. युवक का दोनों हाथ बंधा हुआ था. युवक की पहचान नहीं हो पाई है. 


घटना की जांच के लिए बुलाई गई एफएसएल की टीम


इस मामले में सचिवालय डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे के आसपास सूचना मिली थी कि अटल पथ के पास जो निर्माणाधीन एमएलसी आवास है वहां एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. सचिवालय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. एफएसएल की टीम बुलाई गई है. घटना की जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें- Begusarai Murder: बेगूसराय में युवक की गोली मारकर हत्या, इस तीन एंगल से जांच में जुटी पुलिस