पटना: नए साल के आते ही बिहार में ठंड (Winter Season) काफी बढ़ गई है. इसको लेकर पहले ही आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को सात जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया था. वहीं, पटना के जिलाधिकारी एस चंद्रशेखर (S Chandrasekhar) ने सोमवार को कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिले के सरकारी और निजी स्कूलों में 10वीं कक्षा तक की सभी शैक्षणिक गतिविधियां सात जनवरी तक स्थगित (School Closed) करने का आदेश जारी किया है.
आठवीं कक्षा तक पहले ही कर दिया गया था बंद
आदेश में कहा गया है कि शीतलहर और अधिक ठंड से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़के की संभावना है. इसलिए कक्षा दसवीं तक के सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया जाता है. इसके अलावा ये भी जानकारी दी गई है कि मैट्रिक बोर्ड से संबंधित गतिविधियां सुबह नौ बजे से शाम तीन बजे तक जारी रखी जा सकती है. वहीं, रविवार को पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर ने सात जनवरी तक निजी और सरकारी स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया था. कहा था कि आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को सात जनवरी तक बंद रखा जाएगा.
दो से तीन दिनों तक राहत नहीं
बता दें कि दक्षिण पश्चिम हवा के प्रभाव से प्रदेश के तापमान में काफी गिरावट आ गई है. सूबे के कई जिलों के तापमान बीते 24 घंटे में 10 डिग्री से कम रहे हैं. पटना की बात करें तो राजधानी के तापमान में बीते 24 घंटे में गिरावट दर्ज की गई है. पटना में न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री रहा. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मध्य भारत में बने प्रतिचक्रवात और दो तरफा हवा के कारण मौसम में बदलाव होने से ठंड और कोहरा बढ़ा है. वहीं, आने वाले दो से तीन दिनों तक मौसम ऐसे ही रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: साल शुरू होते ही JDU-RJD के नेता भिड़े, सुधाकर सिंह बोले- नीतीश 'नाइट वॉचमैन', कुशवाहा ने 'मर्दानगी' में दिया जवाब