Bihar School Closed: ठंड के बीच पटना के बच्चों को DM ने दी बड़ी राहत, 11 जनवरी तक 8वीं कक्षा तक सभी स्कूल बंद
Schools Closed: पटना में सभी स्कूलों को 8 वीं क्लास तक बंद करने के आदेश जारी हुए हैं. हमेशा की तरह इसकी शुरुआत पटना से हुई है. अब दूसरे जिले भी प्रशासन बच्चों के हित में ऐसा करेगा.
DM Order To Closed The Schools: पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर (DM Chandrashekhar) ने पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के स्कूल को 11 तारीख तक के लिए बंद कर दिया है. पटना के जिलाधिकारी ने ठंड को देखते हुए पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के स्कूल के गतिविधि पर प्रतिबंध लगाया है. स्कूल में बच्चे नहीं आएंगे, लेकिन शिक्षक अपने समय पर आएंगे. ठंड को देखते हुए यह पूरी व्यवस्था की गई है. वहीं आठवीं कक्षा से ऊपर तक के क्लास 9:00 बजे से लेकर 3:30 बजे तक चलेंगे.
बिहार में कंपकंपाने वाली ठंड शुरू
दरअसल बिहार में अब कंपकंपाने वाली ठंड शुरू हो गई है. लोगों का घरों से निकलना मुहाल हो रहा है. ऐसे में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. पटना में स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी हुए हैं. हमेशा की तरह इसकी शुरुआत पटना से हुई है. अब दूसरे जिले भी प्रशासन ऐसा करेगा. इससे पहले 6 जनवरी तक के लिए आदेश दिया गया था कि कोई भी स्कूल सुबह 9 बजे से पहले नहीं खुलेगा. अब कड़ाके की ठंड को देखते हुए इस आदेश में बदलाव किया गया है.
जिला दंडाधिकारी, पटना द्वारा अत्यधिक ठंड में बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के दृष्टिकोण से विद्यालयों, आँगनवाड़ी केन्द्रों एवं प्री-स्कूल में कक्षा-8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 11 जनवरी तक प्रतिबंध लगाया गया है। वर्ग-8 से ऊपर की कक्षाओं में पठन-पाठन का समय 9 बजे पूर्वाह्न से… pic.twitter.com/blksXniHVB
— District Administration Patna (@dm_patna) January 5, 2025
पटना डीएम ने आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दे दिया है. यह आदेश आंगनबाड़ी समेत सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर प्रभावी होगा. आठवीं कक्षा तक की कक्षाएं बंद रहेंगी, जबकि नौवीं और उससे ऊपर की कक्षाओं में सुबह 9 बजे के बाद और दोपहर 3:30 बजे से पहले ही पढ़ाई होगी. पटना के जिलाधिकारी ने यह आदेश जारी किया है. बिहार में पटना के डीएम के बाद एक के बाद एक दूसरे जिलों से भी इसी तरह के आदेश जारी हो रहे हैं.
प्रशासन ने शहर में अलाव के किया इंतजाम
वहीं शीतलहर के प्रकोप से आम जनता के बचाव के लिए पटना जिला प्रशासन के जरिए 55 स्थानों पर अलाव जलाया गया है. 29 स्थानों पर चल रहे रैन बसेरों में अभी तक लगभग 17,323 व्यक्तियों के लिए आश्रय लिया गया है. गरीबों के बीच 6,646 कंबल का वितरण किया गया है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Naxalites: लखीसराय पुलिस को बड़ी कामयाबी, हार्डकोर नक्सली मधुकोड़ा गिरफ्तार