Patna DM Vs KK Pathak: 'यह ठीक नहीं...', केके पाठक के खिलाफ पटना के डीएम ने मुख्य सचिव को लिखी चिट्ठी, क्या है पूरा मामला?
Bihar Education Department: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक औक पटना के डीएम के बीच तकरार बढ़ते जा रहा है. वहीं, इस मामले में पटना के डीएम ने मुख्य सचिव को पत्र भेजा है.
पटना: स्कूल की छुट्टी मामले को लेकर पटना के डीएम चंद्रशेखर (Patna DM Chandrashekhar) और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) आमने सामने हैं. वहीं, इस मामले को लेकर पटना के डीएम ने बुधवार को मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को पत्र लिखकर हस्तक्षेप करने आग्रह किया है. उनसे अपने स्तर से मामले में उचित पहल का अनुरोध किया है. इस मामले में अभी भी टकरार बढ़ रहा है. लेटर वॉर जारी है. बता दें शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने आदेश जारी किया था कि कोई भी जिलाधिकारी अपने जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए अगर स्कूल बंद करना चाहता हैं तो इसके पहले उनको शिक्षा विभाग की अनुमति लेनी होगी. ठंड के नाम पर बार बार स्कूल बंद किया जाना ठीक नहीं है.
पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर ने पत्र में लिखा है कि 'शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन के बीच स्कूल बंद किए जाने के संदर्भ में अंतहीन पत्राचार से भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है, जो प्रशासनिक दृष्टिकोण से यथोचित नहीं है. प्रशासनिक व्यवस्था में सभी स्तरों पर अधिकार एवं सीमाएं सुपरिभाषित हैं, जिनका सम्मान किया जाना चाहिए. अतः अनुरोध है कि भवदीय स्तर से संपूर्ण मामले की समीक्षा कर यथोचित समाधान करने की कृपा करें'
शिक्षा विभाग और पटना के डीएम आमने-सामने
पटना के डीएम ने बढ़ती ठंड को देखते हुए पटना जिले में स्कूल बंद रखने का आदेश दिया था कि 23 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे. बाद में 25 तक स्कूल बंद करने का आदेश दिया. शिक्षा विभाग डीएम को लगातार लेटर लिख रहा है कि बिना अनुमति लिए आप स्कूल बंद कर रहे हैं. वहीं, अब डीएम ने मुख्य सचिव से हस्तक्षेप की गुहार लगाई है.
ये है पूरा मामला
बता दें कि काफी समय से ठंड से स्कूल में छुट्टी को लेकर शिक्षा विभाग और पटना के डीएम के बीच लेटर वार जारी है. अभी हाल में बढ़ती ठंड को देखते हुए डीएम चंद्रशेखर ने स्कूल में छुट्टी को लागू रखने का सख्त निर्णय जारी किया है. 25 जनवरी तक छुट्टी बढ़ाने का फैसला लिया. इस पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद से पटना के डीएम को भिजवाए पत्र में कहा है कि आपने शिक्षा विभाग के आदेश के बाद भी स्कूलों को बंद किया है. यह विभाग के आदेश का साफ तौर पर उल्लंघन किया गया है. आप स्कूल बंद करने के लिए शिक्षा विभाग से अनुमति नहीं ले रहे हैं.
वहीं, इससे पहले भी केके पाठक छुट्टी को लेकर पत्र निकलवा चुके हैं और डीएम को शिक्षा विभाग से अनुमति लेने की बात कही है. अब इस मामले में मुख्य सचिव की एंट्री हो गई है.
ये भी पढे़ं: BJP Reaction: BJP ने दिया सीएम नीतीश को क्लियर मैसेज-परिवारवाद के खिलाफ लें एक्शन, हटें या हटाएं