पटना डीएम कुमार रवि कोरोना संक्रमित, रिपोर्ट आने के बाद खुद को किया होम आइसोलेट
कोरोना महामारी के दौरान लगातार ड्यूटी कर रहे पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि हुए कोरोना संक्रमित. डीएम समेत अन्य 18 अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
पटना: राजधानी में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. आम से लेकर खास सभी संक्रमण की जद में आ रहे हैं. इसी क्रम में डीएम कुमार रवि को कोरोना संक्रमित पाया गया है. पिछले कुछ दिनों से गले में दर्द और बुखार की शिकायत के बाद उन्होंने जांच कराई थी. शुरुआती जांच में दो जांच रिपोर्ट नेगेटिव आए, लेकिन बाद में RT PCR जांच की गई, जिसमें उनके संक्रमित होने की पुष्टि की गई है. इधर, संक्रमण की पुष्टि होने के बाद जिलाधिकारी ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है.
मिली जानकारी अनुसार डीएम समेत 18 अन्य अधिकारियों को भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. इन अधिकारियों में से 3 का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि बांकी सभी होम आइसोलेशन में हैं. इधर, इतनी बड़ी संख्या में अधिकारियों के संक्रमित होने के बाद कॉलेक्ट्रेट का ठप पड़ गया है. कोरोना से जारी जंग में जनता की सेवा के लिए अन्य अधिकारी ड्यूटी तो कर रहे हैं, लेकिन उनके बीच हड़कंप मचा हुआ है.
अब तक के आंकड़ों को अगर देखा जाए तो बिहार में फिलहाल कोरोना के 18,722 एक्टिव मरीज हैं, जबकि अब तक 35,473 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. वहीं अगर कुल मिलाकर देखें तो राज्य में अब तक 54,508 लोग संक्रमण की जद में आए हैं. राज्य में कोरोना की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 177 है. वहीं रिकवरी रेट 63.17 प्रतिशत है.