(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Patna News: दुल्हनिया लेने हेलीकॉप्टर से पहुंचे दूल्हे राजा, चेहरे पर दिखी खुशी तो एक बात ने झकझोरा
Groom With Helicopter: पटना के फुलवारी शरीफ में शुक्रवार को हुई एक शादी चर्चा का विषय बना है. दुल्हन के यहां जब हेलीकॉप्टर से दूल्हा पहुंचा तो लोग खुशी से फूले नहीं समा रहे थे.
पटना: कहते हैं सपनों और शौक के आगे कुछ नहीं होता है. इंसान हमेशा चाहता है कि ये दोनों पूरा हो जाए. पटना के फुलवारी शरीफ में शुक्रवार को हुई एक शादी चर्चा का विषय बना है. किसान पिता के सपने को बेटे ने सच किया तो वहीं दूसरी ओर उसके दिल में रही एक बात ने उसे झकझोर दिया. पटना के फुलवारी शरीफ की यह अनोखी शादी चर्चा का विषय बना हुआ है. हेलीकॉप्टर से बारात लेकर दुल्हन के दरवाजे पर दूल्हा मां और बहन के साथ पहुंचा तो भीड़ लग गई.
दरअसल, पटना के परसा बाजार के सुमेरी टोला से दूल्हा राजा हेलीकॉप्टर से फुलवारी में करोड़ी चक मित्रमंडल कॉलोनी पहुंचे. यहां दुल्हन के परिवार वाले और आसपास के लोगों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया. हेलीकॉप्टर राजा की आरती भी उतारी गई. हेलीकॉप्टर से दूल्हे राजा की ओर से बारात लेकर पहुंचने पर दुल्हन के गांव वालों के साथ साथ परिवार वाले खुशी से फूले नहीं समा रहे थे.
सपना पूरा लेकिन रह गई कसक
दूल्हे राजा डॉक्टर प्रभात कुमार ने बताया कि उनके पिता रामनंदन सिंह अब इस दुनिया में नहीं हैं. उनका सपना था कि वह अपनी मां उर्मिला देवी को हेलीकॉप्टर से लेकर बारात जाएं और दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लेकर आएं. पिता का यह सपना तो पूरा हो गया लेकिन पिता इसे देखने के लिए नहीं हैं.
प्रभात कुमार ने बताया कि वह लोग परसा सुमेरी टोला के रहने वाले हैं. उनके पिता किसान थे. कहा कि उनके बड़े भाई संजीव कुमार व्यापारी हैं. उनका अंडा उत्पादन, रियल एस्टेट एवं फार्म हाउस है. दोनों भाइयों ने दिल्ली से 20 लाख रुपये में 24 घंटे के लिए हेलीकॉप्टर बुक कराया है.
यह भी पढ़ें- Watch: 'मैं हूं हिंदुस्तान का सिपाही', पटना में पुलिस के जवान का ऐसा हाईवोल्टेज ड्रामा कभी नहीं देखा होगा