पटना: बिहार की राजधानी पटना के दवा मंडी में शनिवार को एक दवा व्यवसायी ने दूसरे दवा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक व्यवसायी की पहचान रजनीश सर्जिकल के मालिक रजनीश कुमार के रूप में की गई है. मिली जानकारी अनुसार जिले के पीरबहोर थाना क्षेत्र के गोविंद मित्रा रोड में मृतक की दवाइयों की दुकान है. आज सुबह दुकान के सामने बाइक लगाने के विवाद में दुर्गा सर्जिकल के मालिक से उसकी की तू-तू मैं-मैं हुई थी.


तोबड़तोड़ गोली मारकर ले ली जान


देखते ही देखते दोनों दुकानदारों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दुर्गा सर्जिकल के मालिक ने रजनीश पर बंदूक निकाल कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस घटना में रजनीश के एक स्टाफ को भी गोली लगी है. शहर के व्यस्ततम इलाके में दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की इस घटना बाद हड़कंप मच गया है.


रिक्शे पर लाद कर पहुंचाया अस्पाताल


घटना के बाद आननफानन रजनीश और उसके स्टाफ को रिक्शे पर लाद कर पीएमसीएच पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने रजनीश को मृत घोषित कर दिया. जबकि स्टाफ फिलहाल इलाजरत है.  इधर, घटना की सूचना पाकर पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. मामले की छानबीन की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है. आसपास के दुकानदारों से पूछताछ जारी है.


घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी ने कहा कि दवा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या करने की घटना सामने आई है. साथी दुकानदार पर हत्या का आरोप लग रहा है. अति व्यस्त इलाके में हुई इस घटना की जांच की जा रही है. आसपास की दुकानें बंद हैं. एफआईआर का इंतजार किया जा रहा है. एफआईआर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी. फिलहाल घटनास्थल से जो सबूत इकट्ठा किए जा सकते हैं, वो किए जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें -


बिहार: केंद्रीय मंत्री आरके सिंह बोले- डॉक्टरों पर हमला करने वालों पर होगी कार्रवाई, जाना पड़ेगा जेल


IGIMS में मुफ्त इलाज की घोषणा पर तेजस्वी ने उठाया सवाल, कहा- 'मुख्यमंत्री जी, अधूरी जानकारी मत परोसिए'