Patna Punjab National Bank Loot: पटना में बेखौफ बदमाशों ने बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया है. सोमवार (05 अगस्त) की सुबह पालीगंज अनुमंडल के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के कोरैया गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक में हथियार के बल पर बदमाश घुसे और कर्मचारियों को बंधक बनाकर करीब 21 लाख रुपये लूट लिए.


बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने के बाद हथियार लहराते हुए बदमाश बैंक से निकले और फरार हो गए. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. यह लूट 21 लाख रुपये की बताई जा रही है, हालांकि मिलान के बाद पता चल पाएगा कि कुल कितने रुपये की लूट हुई है. आंकड़े कुछ घट-बढ़ भी सकते हैं.









तीन से चार के करीब थी बदमाशों की संख्या


कहा जा रहा है कि लूटपाट करने वाले बदमाशों की संख्या तीन से चार थी. नकाब पहनकर वे लोग बैंक में सुबह करीब 10 से 10:30 बजे के बीच घुसे थे. मैनेजर के अनुसार लूटी गई कुल राशि 21 लाख है. बताया गया कि बदमाशों ने बैंक कर्मियों को एक कमरे में बंद कर दिया था. इस मामले में पटना पश्चिम के एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि करीब 21 लाख रुपये की लूट हुई है. लुटेरे डीवीआर को अपने साथ लेकर चले गए हैं. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. उनके भागने के रास्ते की तरफ भी पता किया जा रहा है. डॉग स्क्वॉड की टीम बुलाई गई है. एफएसएल की टीम भी बुलाई गई है. जल्द से जल्द जो अपराधी हैं उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.


इस तरह की घटनाओं से कानून व्यवस्था पर उठ रहे हैं सवाल


बता दें कि बिहार में इन दिनों लूट की घटनाएं बढ़ गई हैं. लगातार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इसको लेकर सरकार को घेर भी रहे हैं. अभी हाल ही में पूर्णिया के तनिष्क शोरूम से करोड़ों की लूट हुई थी. हालांकि इसमें कई अपराधी पकड़ लिए गए हैं. लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं से कानून-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Katihar Road Accident: हाजीपुर के बाद अब कटिहार में हादसा, दो बाइक की टक्कर में 4 कांवड़ियों की मौत