पटना: SSP कार्यालय में जनता दरबार के दौरान फरियादी ने खाया जहर, पुलिस के रवैये से था परेशान
युवक कई दिनों से एसएसपी से शिकायत करने आ रहा था. लेकिन किसी तरीके का कोई मदद युवक को नहीं मिल पा रहा था ना ही एसएसपी से मुलाकात हो पा रही थी. ऐसे में आज भी मुलाकात नहीं होने पर युवक ने जहर खा ली.
![पटना: SSP कार्यालय में जनता दरबार के दौरान फरियादी ने खाया जहर, पुलिस के रवैये से था परेशान Patna: During the Janata Durbar at the SSP office, the complainant consumed poison, was upset with the attitude of the police पटना: SSP कार्यालय में जनता दरबार के दौरान फरियादी ने खाया जहर, पुलिस के रवैये से था परेशान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/24234401/Screenshot_2020-09-24-17-47-49-072_com.whatsapp_copy_720x540.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. खबर यह है कि गुरुवार को पटना एसएसपी कार्यालय के जनता दरबार में फरियादी जहर खा लिया है. बताया जा रहा है कि फरियादी पुलिस के रवैए से परेशान था. फरियादी एसएसपी से शिकायत करने पहुंचा था लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई.
मिली जानकारी अनुसार युवक कई दिनों से एसएसपी से शिकायत करने आ रहा था. लेकिन किसी तरीके का कोई मदद युवक को नहीं मिल पा रहा था ना ही एसएसपी से मुलाकात हो पा रही थी. ऐसे में आज भी मुलाकात नहीं होने पर युवक ने सल्फास की गोली पॉकेट से निकाल मौके पर ही खा लिया.
पुलिस को मौके से सल्फास की गोली का पैकेट भी मिला है. इधर, युवक को आनन-फानन में पुलिस पीएमसीएच ले गई. युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है. फरियादी पटना के ही दिघा इलाके का रहने वाला है. पुलिस अधिकारी मामले की सच्चाई जानने पीएमसीएच पहुंचे हैं, फिलहाल पूरे मामले पर पुलिस ने चुप्पी साध रखी है.
यह भी पढ़ें-
ABP Exclusive: गुप्तेश्वर पांडेय ने बिहार चुनाव लड़ने के दिए संकेत, कहा- आज शाम को समर्थकों की बुलाई है बैठक
ABP न्यूज़ से गुप्तेश्वर पांडेय बोले- मेरे चुनाव लड़ने की संभावना प्रबल, पार्टी अभी तय नहीं
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)