Patna Electricity Cut: इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली, तीन घंटे तक हो सकती है समस्या, बंद रहेगा नेहरूनगर फीडर
विभाग की ओर से कहा गया है कि सिर्फ तीन घंटे ही बिजली कटेगी. इसके बाद लोगों को पहले की तरह सप्लाई होने लगेगी. ऐसे में विभाग ने लोगों से सहयोग की भी अपील की है.
पटना: राजधानी पटना के कई इलाकों में आज बिजली गुल रहेगी. विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि राजापुर पुल पावर सब स्टेशन का नेहरुनगर फीडर शुक्रवार को तीन घंटे तक बंद रहेगा. इसके कारण शुक्रवार की दोपहर 12.00 बजे से 3.00 बजे तक इससे जुड़े कई इलाकों में बिलजी की समस्या हो सकती है. विभाग की ओर से कहा गया है कि सिर्फ तीन घंटे ही बिजली कटेगी. इसके बाद लोगों को पहले की तरह सप्लाई होने लगेगी.
जान लें कौन-कौन से इलाके होंगे आज प्रभावित
बिजली विभाग ने बताया कि राजधानी पटना के नेहरूनगर फीडर से जुड़े मोहल्ले में सिर्फ तीन घंटे गुल रहेगी बिजली. जो इलाके प्रभावित होंगे उनमें पाटलिपुत्र कॉलोनी, रूबन हॉस्पिटल, गोसाइंटोला, वन प्रमंडल कार्यालय, नार्थ आनंदपुरी, इंदिरानगर के आसपास के इलाके शामिल हैं. ऐसे में विभाग ने लोगों से सहयोग की भी अपील की है.
यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना का हाल जानें, 24 घंटे में मिले पांच नए केस, ओमिक्रोन को लेकर अलर्ट जारी
कई दिनों से मेट्रो प्रोजेक्ट के कारण काटी जा रही बिजली
बता दें कि पटना में मेट्रो प्रोजेक्ट (Metro Project) का काम जोर शोर से हो रहा है. इससे जुड़े कार्य को लेकर हर दिन बिजली विभाग (Electricity Department) लाइन भी काट रहा है. बीते गुरुवार को राजधानी पटना के भागवत नगर के आसपास के इलाकों में दोपहर में दो घंटे तक बिजली गुल थी. ऐसे में भागवत नगर, नया टोला, अमरनाथ मंदिर रोड, आनंद विहार कॉलोनी के लोगों को बिजली की समस्या हुई थी. हालांकि लगातार विभाग लोगों से सहयोग की अपील कर रहा है. इसके पहले भी बुधवार को 11 केवीए आनंद विहार फीडर से भूतनाथ ट्रांसपोर्ट नगर पीएसएस को दोपहर 12 बजे से दो बजे तक बंद किया गया था.
यह भी पढ़ें- Bihar Weather Today: 7.6 डिग्री पर आया गया का पारा, अगले 5 दिनों तक तापमान में जारी रहेगी गिरावट, देखें मौसम अपडेट