पटनाः आज यानी बुधवार को पटना के कई इलाकों में लोगों को बिजली की समस्या हो सकती है. अगर बिजली से जुड़ा कोई काम है तो आप उसे 12 बजे के पहले निपटा लें, नहीं तो फिर दो बजे के बाद कर सकेंगे. दरअसल, पटना मेट्रो में चल रहे काम की वजह से 11 केवीए आनंद विहार फीडर से भूतनाथ ट्रांसपोर्ट नगर पीएसएस दोपहर 12 बजे से दो बजे तक बंद रहेगा. इसकी वजह से परेशानी हो सकती है. हालांकि बिजली विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई है कि दो घंटे बाद लोगों को फिर से सुविधा मिलने लगेगी. पटना मेट्रो में चल रहे काम को देखते हुए यह किया जा रहा है.


कौन-कौन से इलाके होंगे प्रभावित


इस फीडर से सप्लाई होने वाले कई इलाकें हैं पटना के जहां लोगों को आज दो घंटे बिजली की समस्या होगी. इनमें भागवत नगर, नया टोला, अमरनाथ मंदिर रोड, आनंद विहार कॉलोनी की बिजली गुल रहेगी. वहीं पाटलीपुत्रा कॉलोनी, रूबन हॉस्पिटल, गोसाईं टोला और नॉर्थ टोला के इलाके शामिल हैं.  


यह भी पढ़ें- Bihar Weather Forecast: पछुआ की वजह से बिहार में बदल रहा मौसम का मिजाज, आज से और गिर सकता है तापमान


मंगलवार को भी कई इलाकों में काटी गई थी बिजली


गौरतलब है कि बीते मंगलवार को भी पटना के 3 फीडर की सप्लाई अलग-अलग समय पर ठप थी. मेट्रो के काम के कारण ही कटौती की जा रही है. इसको लेकर बिजली विभाग ने लोगों से सहयोग की अपील भी की है. मंगलवार को पटना के 11केवी एमजी नगर फीडर भूतनाथ कंकड़बाग और 33 केवी पहलादी फीडर में बिजली की कटौती की गई थी. मेट्रो के काम के कारण दोपहर 12 बजे से शाम 3 बजे तक बिजली नहीं थी. इसके अलावा मंगलवार को करबिगहिया में बिजली 11 से 2 तक प्रभावित थी. राजापुर में 12 बजे से 3 बजे बिजली ठप थी. आरसीडी के रोड बाइंडिंग के काम के कारण यहां 3 घंटे बिजली की कटौती की गई थी.



यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: तीसरी लहर का संकेत! लगातार नौवें दिन बढ़े एक्टिव केस, पटना में फिर मिले 10 नए मरीज