Bihar News: पीएमसीएच के चाणक्य हॉस्टल में सात जनवरी को आग लग गई थी. आग बुझने के बाद जब छानबीन की गई थी तो उस दौरान जले हुए नोट और एमबीबीएस परीक्षा से संबंधित जली हुई ओएमआर शीट के साथ कई एडमिट कार्ड मिले थे. इसके अलावा शराब की बोतल भी बरामद हुई थी. इसको लेकर पटना के पीरबहोर थाने में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई है. 


पहला केस जले हुए नोट, जली हुई ओएमआर शीट और नीट यूजी परीक्षा के जले हुए एडमिट कार्ड को लेकर दर्ज किया गया है. दूसरा केस शराब मिलने को लेकर दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. साथ ही पुलिस उस मेडिकल छात्र अजय कुमार की तलाश कर रही है जिसके कमरे से ये सारी चीजें बरामद हुई हैं. 


बताया जा रहा है कि अजय कुमार पीजी पास कर चुका है. उसने हॉस्टल में दो-तीन कमरों पर अपना कब्जा कर रखा था. फिलहाल वो फरार है. पुलिस को आशंका है कि हॉस्टल के अंदर परीक्षा में धांधली का बड़ा खेल चल रहा था. कई अन्य सवाल भी खड़े हो रहे हैं कि क्या परीक्षाओं में पैसा लेकर स्कॉलर बैठाए जा रहे थे? क्या स्कॉलर बैठाकर अभ्यर्थियों और उसके परिजनों से मोटी रकम वसूली जाती रही है?


मामले को लेकर क्या कहती है पुलिस?


पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत का कहना है कि पीएसीएच के चाणक्य हॉस्टल के कमरे में आग लगी थी. फायर ब्रिगेड द्वारा आग को बुझाया गया. उसके बाद वार्डन ने रूम की जांच कराई तो संदिग्ध सामान मिले. उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी थी. एसपी ने बताया कि कमरे से शराब की बोतल, दो लाख 75 हजार के जले हुए नोट और कई जले हुए कई दस्तावेज भी मिले थे. पीएमसीएच से भी जांच कर रिपोर्ट मांगी गई है कि जिस कमरे में आग लगी उसमें कौन रहता था? कब से रहता था? आग कैसे लगी? जो दस्तावेज मिले हैं उसकी भी जानकारी मांगी गई है. 


एसपी स्वीटी सहरावत ने आगे बताया कि पीएमसीएच की ओर से बताया गया है कि अजय कुमार नाम का व्यक्ति उसमें अनधिकृत तौर पर रह रहा था. क्या नीट पेपर लीक से उसके तार जुड़ रहे हैं? इस पर कहा कि अभी कुछ भी कहना स्पष्ट नहीं होगा. जब तक पूरे दस्तावेजों को वेरिफाई नहीं कर लेते कि क्या दस्तावेज हैं, क्या पुराने दस्तावेज हैं? कहां इसका इस्तेमाल किया गया था? जब तक जांच नहीं हो जाती कुछ भी कहना मुश्किल है. दस्तावेजों को जब्त कर लिया गया है. मामले को लेकर पीरबहोर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.


यह भी पढ़ें: Giriraj Singh: 'केजरीवाल जिस थाली में खाते हैं उसी में...', गिरिराज सिंह ने खोल दिया पुराना रिकॉर्ड