Watch: पटना में LJP रामविलास के नेता के घर फायरिंग और रोड़ेबाजी, बेटे और भांजे को भी पीटा, जानिए पूरा विवाद
Patna News: राजधानी पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के खगौल रोड की ये पूरी घटना है. एलजेपी नेता चंदन ने कहा कि इस पूरे मामले की जानकारी चिराग पासवान को भी दे दी गई है.
पटना: दानापुर थाना क्षेत्र के खगौल रोड में बाइक शोरूम के पास मामूली से विवाद पर बात इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते इलाका रणक्षेत्र में बदल गया. दो गुटों में जमकर रोड़ेबाजी हुई और पांच से छह राउंड गोलियां भी चलीं. शुक्रवार की शाम हुए इस घटना में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चंदन यादव का बेटा और भांजा बुरी तरह जख्मी हो गया. उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल लाया गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
दानापुर थानाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि छानबीन के बाद जो जानकारी मिली है उसके अनुसार एलजेपी नेता चंदन यादव के घर के पास बाइक का शोरूम है. शुक्रवार की शाम लगभग 3:30 बजे शोरूम का एक कर्मी चंदन यादव के घर के पास खड़ा होकर सिगरेट पी रहा था. चंदन यादव के भांजे ने इसका विरोध किया. इस पर दोनों में बहस हुई उसके बाद चंदन यादव के बेटे और भांजे ने उस कर्मी को पीट दिया.
सिगरेट बना विवाद, खगौल रोड हुआ रणक्षेत्र. एलजेपी (रामविलास) नेता के घर पर रोड़ेबाजी और फायरिंग. सीसीटीवी फुटेज देखिए. @abpbihar पर पढ़ें पूरी खबर. Edited by @iajeetkumar pic.twitter.com/NyNt8AAnWk
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) November 12, 2022
पिटाई के बाद कर्मी अपने दोस्तों के साथ आया
थानाध्यक्ष ने बताया कि पिटाई से गुस्साए शोरूम का कर्मी बाद में अपने दोस्तों को बुलाया और एक घंटे के बाद लगभग 4:30 बजे फिर मारपीट शुरू हो गई. अपने घर के पास बैठे चंदन यादव के बेटे और भांजे पर ईंट और पत्थर से हमला किया गया. सीसीटीवी फुटेज में यह आया है. कहा कि सीसीटीवी में फायरिंग की तस्वीर नहीं दिख रही है लेकिन बताया जा रहा है कि पांच से छह राउंड फायरिंग हुई है. तीन खोखा पुलिस ने बरामद किया है. शोरूम के मैनेजर से कर्मी का नाम पता मिल गया है. जांच की जा रही है. कार्रवाई की जाएगी.
चिराग पासवान को दी गई इसकी जानकारी
एलजेपी नेता चंदन यादव ने कहा कि उन्हें कुछ जानकारी नहीं थी. वे चिराग पासवान के कार्यक्रम से बिहटा से लौटे थे. घर पर पहुंचे तो देखा कि काफी भीड़ लगी है. कहा कि घर पर ही पार्टी के जिलाध्यक्ष का कार्यालय भी है. इसलिए पहले समझ नहीं पाए. अचानक रोड़ेबाजी शुरू हो गई जिसमें उनका बेटा और भांजा जख्मी हो गया. जाते-जाते पांच से छह राउंड फायरिंग भी की गई. कहा कि उन्होंने इस बात की जानकारी अपने नेता चिराग पासवान को भी दी है.
यह भी पढ़ें- Rohini Acharya Kidney Donate: किडनी डोनेट करने से पहले भावुक हुईं रोहिणी, लालू के नाम लिखा इमोशनल संदेश