पटना: राजधानी पटना में बुधवार की रात अपराधियों ने लूटपाट के दौरान चार लोगों को गोली मार दी. घटना पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर स्थित ऊर्जा स्टेडियम के गेट नंबर 2 के पास की है. बाइक सवार अपराधियों ने बोरिंग रोड में हॉस्टल चलाने वाली मीरा कुमारी से चेन लूट ली. इस दौरान मीरा के साथ एक बाइक और एक स्कूटी से जा रहे उनके ही स्टाफ ने जब विरोध किया तो उन्हें गोली मार दी. स्टाफ की बेटी काजल को भी गोली मार दी.
महिला के तीन स्टाफ सोनू, अभिषेक और आशीष साथ में थे जिन्हें गोली मारी गई है. चेन लूटने और चार लोगों को गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो गए. बदमाशों की संख्या तीन बताई जा रही है. सभी एक बाइक पर सवार होकर आए थे. घटना रात के करीब 12:30 बजे के आसपास की है. मीरा कुमारी के पति मनोज कंकड़बाग में हॉस्पिटल चलाते हैं. परिवार कृषि नगर, एजी कॉलोनी में रहता है.
नहीं दिखी कहीं पुलिस
घटना के बाद घायलों को शेखपुरा स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. सभी खतरे से बाहर हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद शास्त्री नगर थाना की पुलिस पुहंची. मामले की छानबीन की. घायल महिला के पति अभिषेक कुमार ने बताया कि पटेल नगर से लेकर ऊर्जा स्टेडियम तक कहीं भी पुलिस नहीं दिखी. बाइक सवार बदमाशों ने चेन लूटी और चार लोगों को गोली मारने के बाद आराम से फरार हो गए.
एसएसपी ने कहा- तीन लोगों को लगी गोली
इस मामले में पटना एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि तीन लोगों को गोली लगी है. दो की उम्र 14 से 15 साल के बीच होगी और एक युवक है जिसकी उम्र 22 साल है. तीनों खतरे से बाहर हैं. बताया कि लड़की काजल कुमारी को गोली नहीं लगी है. यह भी कहा कि महिला ने कहा है कि चेन छीनने का प्रयास किया गया है, लेकिन बदमाश नहीं छीन सके. टीम बदमाशों को गिरफ्तार करने में जुटी है.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: 'तुम हमसे शादी करोगी, जान से मरवा देंगे…', बिहार के डॉक्टर पर केस दर्ज, जानें पूरा मामला