Patna News: पटना AIIMS के सिक्योरिटी अफसर पर चली गोली, RJD विधायक रीतलाल यादव के भाई का आया नाम
Patna Firing on AIIMS Security Officer: फायरिंग मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. विधायक रीतलाल यादव के भाई पर आरोप लगा है. उनसे पूछताछ की जाएगी.
Patna News: पटना एम्स के चीफ सिक्योरिटी अफसर पर गोली चली है. हालांकि वह गाड़ी के अंदर बैठे थे और बाल-बाल बच गए. घटना गुरुवार (22 अगस्त) की रात खगौल में फ्लाईओवर पर हुई है. बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग की और फरार हो गए. माना जा रहा है कि अपराधियों का मकसद सिर्फ डराना था. हालांकि इस घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. सबसे बड़ी बात है कि इस मामले में आरजेडी विधायक रीतलाल यादव के भाई का नाम आया है.
चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले एक फोन आया था. फोन करने वाले ने बताया था कि आरजेडी के विधायक रीतलाल यादव का भाई पिंकू यादव बोल रहा है. वह अपने कुछ लोगों को सिक्योरिटी गार्ड में रखने के लिए कह रहा था. इस घटना में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज पुलिस देख रही है. पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की पुष्टि कर दी है.
करीब चार दिन पहले आया था फोन
एम्स के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर ने पुलिस के सामने बताया है कि करीब तीन-चार दिन पहले एक फोन आया था. कहा था कि वह आरजेडी विधायक रीतलाल यादव का भाई पिंकू यादव बोल रहा है. उसके कुछ लोगों को गार्ड में भर्ती कर लिया जाए. इस पर उन्होंने जवाब में कहा कि बहाली कंपनी करती है. इसमें उनकी कोई भूमिका नहीं है. हालांकि फिर भी फोन करने वाले ने दबाव बनाया. सिक्योरिटी ऑफिसर ने आशंका व्यक्ति की है कि इस मामले को लेकर फायरिंग की गई है.
घर पर नहीं मिले विधायक के भाई पिंकू यादव
इस संबंध में पटना पश्चिम एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि सूचना मिलते ही सहायक पुलिस अधीक्षक दीक्षा एवं खगौल थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. पुलिस विधायक के घर भी पहुंची. विधायक के भाई पिंकू यादव के बारे में पता किया गया. इस पर जानकारी मिली कि वो पटना से बाहर हैं. जल्द उनको बुलाया जाएगा. उनसे पूछताछ की जाएगी. अगर उनकी संलिप्तता सामने आएगी तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. जिसने भी गोलीबारी की है उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. प्राथमिकी दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर अपराधियों की पहचान की जा रही है.
यह भी पढ़ें- आरा में गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया बड़ी मस्जिद का इलाका, फायरिंग में तीन लोग बुरी तरह घायल